ब्रेकअप की खबरों के बीच कूल लुक में फिर साथ स्पॉट हुए Karan Kundrra और तेजस्वी प्रकाश, मंदिर में किए दर्शन
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी उनके फैंस को काफी पसंद है. ऐसे में ये कपल जहां भी जाता है लाइमलाइट बटोर ही लेता है.
अब हाल ही में दोनों को जुहू स्थित मंदिर में स्पॉट किया गया.
जहां फैंस को कपल का अंदाज खूब पसंद आया. जहां एक ओर दोनों के ब्रेकअप की खबरें सुर्खियां बटोर रही थीं वहीं अब दोनों को साथ देख फैंस को राहत मिली है.
दरअसल करण कुंद्रा ने एक ट्विट किया था जिसमें उन्होंने एक दिल टूटने वाली शायरी लिखी थी जिसके बाद सभी उनके ब्रेकअप का अनुमान लगाने लगे थे. हालांकि तेजस्वी ने बाद में एक इंटरव्यू में इन सभी बातों पर विराम लगा दिया था और कहा था कि हमारा रिश्ता दिन व दिन मजबूत होता जा रहा है.
जिसके बाद कपल के फैंस को राहत मिली थी. अब कपल का साथ स्पॉट होना उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
दोनों जुहू स्थित मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे जहां करण कैमल टी-शर्ट और ब्लू शॉर्ट्स में कुल लुक में पहुंचे थे तो वहीं तेजस्वी ब्लू जिन्स के साथ कलरफुल टॉप पहने नजर आईं.
दोनों इस दौरान पैपराजी के कैमरे में कैद हो गए. इस दौरान तेजस्वी और करण ने स्लीपर्स पहनी हुई थीं. बता दें करण और तेजस्वी को साथ देखना उनके फैंस के लिए हमेशा एक्साइटिंग होता है.