असम की बिनिता चेतरी 'ब्रिटेन गॉट टैलेंट' में बनीं सेकेंड रनर-अप, 9 साल की उम्र में रचा इतिहास
बिनिता चेतरी, असम की एक 9 साल की बच्ची है, जो 'ब्रिटेन गॉट टैलेंट' में सेकेंड रनर-अप बनी हैं. वो असम के करबी आंगलोंग जिले के एक छोटे से गांव तलबालिजान की रहने वाली है.
बिनिता की मेहनत और डांस ने ब्रिटेन से लेकर भारत तक के लोगों का दिल जीत लिया है
शो की फाइनल रात को ब्रिटिश मैजिशियन हैरी मोल्डिंग ने पहला और द ब्लैकआउट्स ने दूसरा स्थान हासिल किया है.
बिनिता को पूरे भारत और एशिया से भरपूर वोट्स और प्यार मिला. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बिनिता को बधाई दी और कहा कि उसने भारत और असम का नाम रोशन किया है.
बिनिता ने एक वीडियो में सभी समर्थकों को धन्यावाद कहा औक कहा कि भारत, नेपाल और भूटान जैसे देशों ने उन्हें काफी हिम्मत दी.
बिनिता ने 5 लाख रुपए की सहायता देने के लिए करबी आंगलोंग परिषद प्रमुख तुलिराम रोंगहांग का शुक्रिया अदा किया. साथ ही असम विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नुमुल मोमिन का भी धन्यवाद किया.
बिनिता के पिता अमर चेतरी एक छोटे चिकन फार्म चलाते हैं साथ ही वो समाजसेवक भी हैं. उन्होंने बिनिता को पहले गुवाहाटी और फिर जयपुर में डांस की ट्रेनिंग दिलवाई थी.