‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ की शूटिंग से पहले दंतेश्वरी माता का आशीर्वाद लेने पहुंचीं अदा शर्मा, मंदिर में शंख बजाती आईं नजर
अदा शर्मा ‘द केरला स्टोरी’ के बाद एक बार फिर रियल स्टोरी पर बेस्ड फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग से पहले वो माता दंतेश्वरी के मंदिर पहुंचीं.
मंदिर की कुछ तस्वीरें अब अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. जिसमें एक्ट्रेस मंदिर में बैठकर मां का आशीर्वाद ले रही हैं.
इन तस्वीरों में अदा मंदिर के अंदर शंख भी बजाती दिखाई दी. इस दौरान एक्ट्रेस काफी सिंपल लुक में दिखी. उन्होंने प्रिंटेड कुर्ता पहना हुआ है.
अदा शर्मा की ये फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ 15 मार्च को रिलीज होने वाली है. जिसका फर्स्ट लुक हाल ही में जारी किया गया था.
वहीं इससे पहले अदा को फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ में देखा गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
बता दें कि अदा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो फैंस के साथ अपनी लाइफ की हर अपडेट शेयर करती हैं.