पहली फिल्म से बना सुपरस्टार..एकसाथ साइन की 60 फिल्में, लेकिन आज इस एक्टर को पहचानना भी हुआ मुश्किल
दरअसल हम बात कर रहे हैं 90 के दशक में आई फिल्म ‘आशिकी’ के रोमांटिक हीरो राहुल रॉय की. जिन्होंने अपने डेशिंग लुक से ना सिर्फ लड़कियों के दिलों में जगह बनाई थी बल्कि युवा भी एक्टर के स्टाइल पर मर मिटे थे.
‘आशिकी’ राहुल रॉय की पहली फिल्म थी. जिसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया था. फिल्म 6 महीने तक हाउसफुल चलती रही थी. यही वजह थी कि राहुल रातोंरात स्टार बन गए थे और उनकी झोली में एक या दो नहीं बल्कि एकसाथ 60 फिल्में आ गिरी थी.
राहुल ने ये सारी फिल्में साइन भी कर ली थी और फिर इनकी शूटिंग के लिए वो एक दिन तीन-तीन शिफ्ट करते थे. लेकिन फिर भी एक्टर फिल्मों को मैनेज नहीं कर पा रहे थे इसलिए उन्होंने 21 प्रोड्यूसर्स के पैसे वापस कर दिए और फिल्में छोड़ दी.
इसके बाद राहुल रॉय की बैक-टू-बैक ‘फिर तेरी याद आई’, ‘जानम’, ‘सपने साजन के’, ‘गुमराह’ और ‘मझदार’ जैसी फिल्में रिलीज तो हुई. लेकिन किसी में भी राहुल अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाए.
फिर धीरे-धीरे वो हिंदी सिनेमा से दूर हो गए और भोजपुरी फिल्मों का निर्देशन किया, लेकिन किस्मत ने वहां भी एक्टर का साथ नहीं दिया. फिर राहुल साल 2006 में टीवी के सबसे विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस में नजर आए, लेकिन यहां से भी उनका करियर सफलता नहीं पा सका.
बता दें कि साल 2017 में राहुल रॉय ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. इन दिनों एक्टर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. जहां तस्वीरों में उनका लुक काफी बदला हुआ नजर आता है.