डीपनेक पहन गिराती हैं हुस्न की बिजलियां, भीगे बालों से लूटा दिल... देखें तृप्ति डिमरी की वायरल तस्वीरें
गोल्डन कलर के इस ऑफ शोल्डर ड्रेस में तृप्ति कहर ढा रही हैं. इस लुक को उन्होंने गोल्डन रिंग्स के साथ पूरा किया है.
ब्लैक कलर की इस शॉर्ट ड्रेस में तृप्ति डिमरी बला की हसीन दिख रही हैं. ग्लॉसी लिप्स के साथ स्मोकी आई मेकअप उनपर खूब जच रहा है.
मरून कलर के इस डीपनेक आउटफिट में एक्ट्रेस काफी स्टनिंग दिख रही हैं. डार्क रेड लिप्स्टिक उनके इस लुक को कॉम्प्लिमेंट दे रहा है.
वेस्टर्न के साथ-साथ देसी अवतार में भी तृप्ति डिमरी कहर ढाती हैं. व्हाइट कलर की साड़ी के साथ मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
ब्लैक कलर की मिडी पहने एक्ट्रेस नो मेकअप लुक में पोज देती नजर आ रही हैं.
इस व्हाइट हाई स्लिट गाउन में तृप्ति डिमरी बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं.
बिकिनी पहने, बाल भिगोए और पूल में डूबे तृप्ति बेहद सिजलिंग दिख रही हैं. ये फोटो उनकी अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' के गाने 'जानम' से है जिसमें वे एक्टर विक्की कौशल संग इंटीमेट होती दिख रही हैं.