Karan Johar से लेकर Varun Dhawan, कृति सेनन तक...Ayushmaan Khurrana की दिवाली पार्टी में इन सितारों से सजी महफिल
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने रविवार रात मुंबई में एक शानदार दिवाली पार्टी रखी थी, जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से महफिल सजती दिखी.
दिवाली बेश पार्टी में एक्ट्रेस कृति सेनन व्हाइट और गोल्डन साड़ी पहन बेहद खूबसूरत लगीं.
इस फोटो में आयुष्मान की दिवाली जश्न के बीच कृति सेनन और रकुल प्रीत सिंह साथ पोज़ देते दिखे.
अभिनेता गजराज राव भी आयुष्मान खुराना की दिवाली पार्टी में पहुंचे.
आयुष्मान खुराना की दिवाली पार्टी में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन पत्नी नताशा संग पहुंचे. वरुण जहां ऑरेंज कुर्ता पायजामा पहन दिखे तो वहीं नताशा ब्लू रंग की साड़ी में बेहद सुंदर दिखीं
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू आयुष्मान खुराना की दिवाली पार्टी में रेड कलर की साड़ी पहन एक बड़ा सा गिफ्ट हाथ में लिए पहुंचीं.
फिल्ममेकर करण जौहर, मनीष मल्होत्रा और अनन्या पांडे दिवाली बेश में एकसाथ पोज़ देते दिखे.
एक्टक रितेश देशमुख, जेनेलिया और अर्पिता खान भी आयुष्मान खुराना का दिवाली पार्टी में नजर आए.
एक्टर राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा संग ट्रेडिशनल लुक में पोज देते नजर आ रहे हैं.
आयुष्मान खुराना की दिवाली पार्टी में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ग्रीन कलर का शरारा सूट पहने बेहद हसीन लगीं.
पिंक कलर की साड़ी पहने सान्या मल्होत्रा आयुष्मान की दिवाली पार्टी में बला की खूबसूरत लगी हैं.