Lakme Fashion Week: मैचिंग आउटफिट में खूब जंचे रितेश-जेनेलिया, सोनाली बेंद्रे भी दिखीं ग्लैमरस
रविवार को लैक्मे फैशन वीक 2022 के आखिरी दिन की तस्वीरें सामने आई हैं. कई सेलेब्स अपनी मौजूदगी से शो में चार चांद लगाते नजर आए. इनमें रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी शामिल हैं.
रितेश और जेनेलिया को एक साथ देखकर फैंस हमेशा ही खुश होते हैं. दोनों को यूं ही बॉलीवुड का क्यूट कपल नहीं कहा जाता है. शो में भी दोनों पिंक और व्हाइट कलर के मैचिंग आउटफिट में बहुत ही प्यारे लगे.
रितेश कुर्ता-पजामा में खूब जंचे. जेनेलिया भी सलवार-सूट में बेहद खूबसूरत दिखीं. वैसे भी उनकी प्यारी मुस्कान के साथ उन पर सब कुछ अच्छा ही लगता है. वह शनिवार को रैंप वॉक करती भी दिखी थीं.
शो में सोनाली बेंद्रे ने भी अपनी मौजूदगी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. पिंक कलर की स्टाइलिश आउटफिट में वह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं.
सोनाली की जैसे ही एंट्री हुई, देखने वाले उन्हें देखते ही रह गए. उनकी पर्सनैलिटी ही इतनी चार्मिंग है कि कोई भला उन्हें इग्नोर कैसे कर सकता है.
सोनाली ने अपने लुक को मैचिंग हील्स और पर्स से कंप्लीट किया. वह इन दिनों इंडस्ट्री में काफी सक्रिय हैं. एक्टिंग में भी वापसी कर चुकी हैं.
शो में जया बच्चन भी शामिल हुईं, मगर अकेली नहीं. उनके साथ उनकी खूबसूरत नातिन नव्या नवेली नंदा थीं.
शो के दौरान जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से गुफ्तगू करते दिखे. उनके बिना तो कोई भी फैशन शो अधुरा है. वह बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट डिजाइनर हैं.