पिंक साड़ी में चौदहवी का चांद बन अवनीत कौर ने गिराई बिजलियां, तस्वीरों पर लट्टू हो जाएंगे
इस लुक में अवनीत कौर बेहद खूबसूरत और एलिगेंट लग रही हैं. उन्होंने पिंक कलर की शाइनी फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी पहनी है.
इसके साथ उन्होंने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ डीप बैक डिज़ाइन के साथ कैरी किया है, जो उनके लुक को मॉडर्न व स्टाइलिश बना रहा है.
ज्वेलरी की बात करें तो अवनीत ने साड़ी के साथ स्टोनवर्क वाले ईयररिंग्स और एक खूबसूरत पिंक ब्रैसलेट पहनी है. मिनिमल ज्वेलरी, चेहरे पर हल्का मेकअप, न्यूड लिपशेड और नैचुरल ग्लो उनकी पर्सनालिटी को और हाइलाइट कर रहा हैं.
माथे पर छोटी सी काली बिंदी अवनीत के पूरे ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा रही है. हेयरस्टाइल में उन्होंने ओपन कर्ली हेयर रखे हैं, जो उनके पूरे आउटफिट के साथ परफेक्ट जा रहे हैं.
अवनीत का यह पिंक साड़ी वाला लुक बेहद एलिगेंट, ग्रेसफुल और ट्रेडिशनल व मॉडर्न टच का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.
अवनीत कौर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा – “गुलाबी साड़ी… ‘लव इन वियतनाम’ कल आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है ”. इस कैप्शन के जरिए उन्होंने अपने खूबसूरत पिंक साड़ी वाले लुक को तो दिखाया ही, साथ ही अपनी आने वाली फिल्म लव इन वियतनाम की रिलीज़ की भी जानकारी दी.
अवनीत इन दिनों लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आ रही हैं. उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लव इन वियतनाम काफी चर्चा में रही, जिसमें उन्होंने शंतनु माहेश्वरी और वियतनामी एक्ट्रेस खा न्गान के साथ काम किया. यह एक इंडो-वियतनाम कोलैबोरेशन है.
इससे पहले अवनीत ने बॉलीवुड में अपनी डेब्यू फिल्म टिकू वेड्स शेरू से कदम रखा था, जिसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए थे और जिसे कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस ने बनाया था. इसके अलावा वह लव की अरेंज मैरिज जैसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में भी दिखाई दीं. इन फिल्मों के जरिए अवनीत ने साबित कर दिया है कि वह न सिर्फ टीवी की चहेती स्टार हैं बल्कि फिल्मों में भी अपनी पहचान बना रही हैं.