जानलेवा फिगर, कातिलाना अदाएं... बिकिनी से लेकर साड़ी तक में कहर ढाती हैं ये एक्ट्रेस
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 21 Aug 2024 09:41 PM (IST)
1
प्रिंटेड बिकिनी सेट पहने अवनीत कौर काफी स्टाइलिश दिख रही हैं. तस्वीर में वे धूप का लुत्फ उठीती नजर आ रही हैं.
2
ब्लैक कलर की बिकिनी के साथ नेट लेगिंग पहने अवनीत काफी स्टनिंग दिख रही हैं.
3
ब्लैक कलर के इस डीपनेक बॉडीकॉन में अवनीत बला की हसीन दिख रही हैं. डार्क रेड लिप्स्टिक उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है.
4
पर्पल कलर की इस साड़ी में अवनीत बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
5
एग ब्लू कलर की इस शॉर्ट ड्रेस में एक्ट्रेस अपना फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
6
पर्पल कलर की ब्रालेट टॉप और मैचिंग स्कर्ट पहने अवनीत काफी स्टनिंग लग रही हैं.
7
येलो कलर की इस साड़ी में अवनीत फुल ट्रेडिशनल लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं. इसे उन्होंने हैवी जूलरी के साथ पेयर किया है.