पैरों में आलता, हाथ में मोरपंख... तमन्ना भाटिया ने धरा राधारानी का रूप, देखें तस्वीरें
तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल पेज पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस राधारानी के रूप में नजर आ रही हैं. उनको देखने के बाद आप खुद तारीफ करने से नहीं रोक पाएंगे.
फोटोज में तमन्ना भाटिया हैवी वर्क वाली साड़ी कैरी किए हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने पैरों में आलता लगाया है, जो कि तमन्ना के पैरों की खूबसूरती बढ़ा रहा है.
तमन्ना भाटिया का यह पूरा कॉन्सेप्ट एकदम ड्रीमी वाइब्स दे रहा है. पीच पिंक कलर की हैवी वर्क वाली साड़ी के साथ तमन्ना ने रानी पिंक कलर का हैवी ब्लाउज कैरी किया है.
तमन्ना की इस साड़ी पर फूलों का कढ़ाईदार बॉर्डर है, जिसपर सीक्वेंस में लगे स्टोन साड़ी को ग्रेसफुल लुक दे रहे हैं. इसके अलावा पल्लू पर जालीदार और पान वाली कढ़ाई से लुक काफी एलिगेंट लग रहा है.
तमन्ना ने अपने हाथों पर भी आलता लगाया है और उसपर सफेद रंग से बहुत ही सुंदर तरीके से डिजाइन बनाया है. तमन्ना हाथों में मोरपंख पकड़कर पोज दिया है.
तमन्ना ने अपने लुक को शाही बनाने के लिए पैरों में हैवी पायल भी पहनी है, जो कि कुंदन और मोतियों से बनी हुई है. इस लुक में वह कहीं न कहीं दुल्हन सी भी लग रही हैं.
तमन्ना की जूलरी की बात करें तो उन्होंने हाथों में हरे मोतियों का बना कंगन पहना है. इसके साथ ही उन्होंने राजस्थानी स्टाइल का मांगटीका भी लगाया हुआ है.