Bollywood Kissa: बी-टाउन के इस कपल ने दूरबीन से देखी थी ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी, एक्टर अर्जुन कपूर ने सुनाया फनी किस्सा
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जोड़ी बी-टाउन में फैंस की फेवरेट कपल्स में से एक है. दोनों ने साल 2007 में मुंबई में शादी की थी. जिसकी चर्चा सालों बाद भी होती रहती है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इंडस्ट्री का एक कपल इस शादी में शामिल नहीं हुआ था और उन्होंने दूरबीन से ऐश्वर्या और अभिषेक की पूरी शादी देखी थी.
दरअसल हम बात कर रहे हैं एक्टर संजय कपूर और उनकी वाइफ महीप कपूर की. जिन्होंने अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की पूरी शादी अपने घर बैठकर दूरबीन से देखी थी. इस बात का खुलासा किसी और नहीं बल्कि संजय कपूर के भतीजे यानि एक्टर अर्जुन कपूर ने किया था.
जब अर्जुन अपनी चाची महीप कपूर के रियलिटी टीवी सीरीज Fabulous Lives of Bollywood Wives में पहुंचे थे. तब उन्होंने इस किस्से पर खुलकर बात की थी. शो में अर्जुन ने बताया था कि, उनके पास एक दूरबीन जिसे लेने जब मैं उनके घर पहुंचा था तो संजय के बेटे ने अर्जुन को ये बताया था कि महीप ने उस दूरबीन के साथ क्या किया.
अर्जुन ने कहा कि मेरे भाई ने मुझे ये बताया था कि, मेरे पेरेंटस ने इस दूरबीन से ऐश्वर्या और अभिषेक की पूरी शादी तो देखी ही साथ ही ये भी देखा था कि बारात में कौन-कौन डांस कर रहा है और किसने क्या पहना हुआ है.
इतना ही नहीं जब ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी पूरी हुई तो संजय और महीप ने तालियां बजाकर उन्हें शुभकामनाएं भी दी थी.
बात करें संजय और महीप की पर्सनल लाइफ की तो ये दोनों पहली बार दिल्ली में मिले थे. जिसके बाद इन्होंने साल 1997 में शादी की थी. अब दोनों एक बेटी शनाया कपूर और एक बेटा जहन कपूर के पेरेंट्स हैं.