असल में मुसलमान थे ये हिंदू एक्टर्स, नाम बदलकर बने सुपरस्टार, लिस्ट में ये नाम देखकर आप भी चकरा जाएंगे
आज हम आपको ऐसे स्टार्स के नाम बताते हैं जो असल जिंदगी में तो मुसलमान थे, लेकिन इन्होंने हिंदू नाम रखकर शोहरत हासिल की.इस लिस्ट में कई बड़े-बड़े अभिनेताओं के नाम हैं.
इस लिस्ट में एक नाम है 60 के दशक की खूबसूरत और दिग्गज अभिनेत्री रहीं मधुबाला का. मधुबाला का असली नाम मुमताज़ जहां था.
फिल्म अभिनेता जावेद जाफरी के पिता और अपने जमाने के मशहूर कॉमेडी एक्टर जगदीप का रियल नाम सईय्यद इश्तियाक़ अहमद जाफरी था.
जिन जॉनी वॉकर को आप इस नाम से जानते है क्या आप जानते हैं उनका असल नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी था.
ब्लैक एंड व्हाइड फिल्म के मशहूर विलेन रहे अजीत का असली नाम हामिद अली खान था.
ट्रेजेडी क्वीन के नाम से मशहूर रहीं अभिनेत्री मीना कुमारी का असली नाम महजबी बानो था.
दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान था. दिलीप कुमार का निधन 2 साल पहले 7 जुलाई 2021 में ही हुआ है.