जब शादी की कसमें खाते वक्त वाइफ नताशा का नाम भूल गए थे हार्दिक पांड्या, सबके सामने कह दी थी ये बात
दरअसल कोर्ट मैरिज करने के बाद हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 14 फरवरी साल 2023 को उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी. इस दौरान दोनों हिंदू और क्रिश्चियन रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे.
वहीं अब कपल की व्हाइट वेडिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कपल का हैप्पी मोमेंट नजर आया. दरअसल हार्दिक वचन लेते वक्त काफी मजाकिया अंदाज में दिखे. जो अपनी पत्नी का ही नाम भूल गए थे.
जब हार्दिक ने वचन के लिए अपनी स्पीच शुरू करते हुए कहते हैं कि, मैं तुमसे उतना ही प्यार करने का वादा करता हूं, जितना मैं खुद से करता हूं..मैं अपने रिश्ते को अपना बेस्ट दूंगा. माय डार्लिंग...नाम क्या है? ओहहहह सॉरी..नताशा.. हार्दिक का ये अंदाज अब फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि नताशा अपने एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हार्दिक से मिली थीं. उस दौरान हार्दिक एक्ट्रेस को काफी अजीब लगे थे. लेकिन धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती बढ़ी और फिर प्यार हो गया.
इसके बाद दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज की और फिर शाही शादी कर सात जन्म के बंधन में बंधे. कपल अब एक बेटे के पेरेंट्स भी हैं.
बताते चलें कि हार्दिक और नताशा के तलाक की खबरों पर अभी तक कपल ने कोई घोषणा नहीं की है.