Bollywood Kissa: जब सेट पर अनुष्का शर्मा ने जड़े थे रणबीर कपूर को तीन थप्पड़, गुस्से से बौखला उठे थे एक्टर
दरअसल ये किस्सा उस वक्त का है जब अनुष्का और रणबीर कपूर फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री ने लोगों को दीवाना बना दिया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की काफी गहरी दोस्ती भी हो गई थी. लेकिन एक बार सेट पर कुछ ऐसा हुआ था कि रणबीर अनुष्का पर बुरी तरह से भड़क गए थे.
इस बात का खुलासा खुद अनुष्का शर्मा ने ही एक इंटरव्यू के दौरान किया था. अनुष्का ने बताया कि, “फिल्म के एक सीन में उन्हें रणवीर को थप्पड़ मारना होता है. उस सीन को हमें तीन बार शूट करना पड़ा और ऐसे में मैंने रणबीर को तीन जोरदार थप्पड़े जड़े थे. जिसकी वजह से वो बुरी तरह नाराज हो गया.”
अनुष्का ने बताया कि, “ उस दौरान रणबीर ने मुझपर भड़कते हुए कहा था कि हर चीज की हद होती है. ये कोई मजाक नहीं है, ऐसा मत करो और मुझे जोर से मत मारो. तो मैंने उससे कहा कि क्या मैं ऐसा जानबूझकर कर रही है. फिर मैंने उससे माफी मांग ली और झगड़ा खत्म कर दिया.”
वहीं एक बार इस सीन पर बात करते हुए रणबीर ने कहा था कि, अनुष्का शर्मा बहुत ही बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. अगर वो कोई सीन करती है तो उसे रियल बनाने के लिए उनसें जी जान से जुट जाती है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा पिछले काफी सालों से एक्टिंग से दूर हैं. आखिरी बार उन्हें शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था.
इन दिनों एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही है. हालांकि बहुत जल्द वो एक बड़े प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं.