Gadar 2 vs OMG 2 Box Office Collection Day 10: 'OMG 2' को पछाड़ 400 करोड़ से बस इतनी सी दूर है सनी देओल की 'गदर 2', 10 दिन में दोनों फिल्मों ने किया इतना कलेक्शन
11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई सनी देओल की गदर 2 पहले ही दिन से दर्शकों के दिलों दिमाक पर छाई हुई है. गदर ने
महज 2 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करन वाली गदर 2 जल्द ही 400 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली है. फिल्म ने 10वें दिन भी जबरदस्त कमाई है और अगर ये सिलसिला चलता रहा तो फिल्म 11वें दिन 400 करोड़ा कमा सकती है.
सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के 10वें दिन के कलेक्शन की जानकारी दी है.सनी पाजी के फैंस को ये जानकर खुशी होगी कि एक्टर की फिल्म ने 10 दिन में 375 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई कर ली है.
फिल्म ने 10वें दिन यानी मंडे को 38.9 करोड़ की कमाई की जिसे मिलाते हुए सनी देओल और अमीषा पटेल की फाल्म ने 375 करोड़ कमा लिए हैं.
वहीं बात करें अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौमत की फिल्म ओएमजी 2 की तो फिल्म कुछआ चाल चलते हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है.
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर फिल्म के 10 दिन के कलेक्शन की जानकारी है. एक्टर के मुताबिक फिल्म ने 10 दिन में 113.67 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.