Gadar 2 Box Office Collection Day 11: कहां जाकर थमेगा सनी देओल की 'गदर 2' का तूफान! 11 दिन में कर डाली इतनी तगड़ी कमाई
सनी देओल और अमीषा पटेल की केमिस्ट्री एक बार फिर लोगों को सिर चढ़कर बोल रही है. गदर 2 ने सिर्फ 9 दिन में 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और अब...
फिल्म जल्द ही 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. फिल्म ने 10 दिन में 375 करोड़ा का केल्कशन किया था और अब 11वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.
11 वें दिन का कलेक्शन जानकर तो सनी पाजी के फैंस खुशी से झूमने वाली हैं. sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो 11वें दिन यानी आज (21 अगस्त) को 13 करोड़ रुपए कमा सकती है.
13 करोड़ के कलेक्शन के बाद फिल्म का 11 दिन का कलेक्शन 388 करोड़ हो जाएगा. इस कलेक्शन से ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म 12वें दिन 400 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है.
फिल्म ने एक लिहाज़ से पठान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.दूसरे हफ्ते के सेकंड फ्राइडे को 'पठान' का कलेक्शन 17.50 करोड था. जबकि 'गदर 2' की दूसरे शुक्रवार की कमाई 20.50 करोड़ रुपये रही.
दूसरे रविवार को 'पठान' ने जहां 13.50 करोड़ का कारोबार किया तो वहीं 'गदर 2' ने दूसरे रविवार को रिकर्डतोड़ 40.50 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ 'पठान' का दूसरे हफ्ते का कुल कलेक्शन 46 करोड़ रहा था वहीं 'गदर 2' का दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 92.07 करोड़ रुपये रहा है.