अनुराग कश्यप ने बेटी का पांव पखारा, कन्यादान के बाद हुए इमोशनल, दामाद से कहा- 'ख्याल रखना'
अनुराग कश्यप ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो अपनी बेटी के आलिया कश्यप के मंडप में बैठे नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों में अनुराग अपनी लाडली बेटी का कन्यादान करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान काफी इमोशनल भी नजर आए.
अनुराग कश्यप इन तस्वीरों में पहल दुल्हन बनी अपनी बेटी आलिया के पैरे धोते हुए नजर आए. फिर उन्होंने आलिया का कन्यादान किया.
वहीं एक फोटो में अनुराग शादी की दूसरी रस्म निभाते दिखाई दिए. जिसमें वो पंडित जी के कहने पर आलिया और शेन के हाथों में पैसे रख रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुराग ने लिखा कि, ‘ये भी गई..शेन उसका ख्याल रखना. अब मैं अपने जिद्दी स्वभाव में वापस आ जाऊंगा.
फिल्ममेकर ने आगे लिखा कि, ‘इसे इतनी खूबसूरती से संभव बनाने के लिए धन्यवाद और आप सभी का आने के लिए धन्यवाद’
बता दें कि आलिया की शादी में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स भी शामिल हुए थे. फिल्ममेकर इम्तियाज अली इस दौरान अनुराग कश्यप संग पोज देते दिखे.