सिर पर साफा बांध 'हबीबी' बनीं प्रियंका चोपड़ा, सऊदी अरब पहुंच रेत पर चलाई Sandrail, देखें फोटोज
सऊदी अरब के जद्दाह में प्रियंका चोपड़ा ने खूब मौज-मस्ती की है. व्हाइस टी-शर्ट पर शर्ट पहने और सिर पर सफेद साफा बांधे एक्ट्रेस 'हबीबी' लुक अपनाती दिखी हैं.
रेगिस्तान में प्रियंका चोपड़ा ने ऊंट की सवारी भी की. तस्वीरों में वे ऊंट के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
प्रियंका ने रेगिस्तान की रेत पर सैंड रेल भी चलाई. उन्होंने सैंड रेल चलाते हुए अपना एक वीडियो भी शेयर किया है.
इस दौरान निक जोनस भी प्रियंका के साथ नजर आए. सी ग्रीन कलर के समर वियर में निक काफी कूल दिख रहे थे.
प्रियंका और निक ने एक साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. वे ऊंट के साथ पोज देते दिखे.
ऐसा लगता है कि प्रियंका पूरे ग्रुप के साथ सैंड रेल राइड एंजॉय कर रही थीं. उन्होंने एक ग्रुप फोटो शेयर की है.
इसके अलावा प्रियंका ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल से भी अपनी फोटोज शेयर की हैं. रेड कलर का बॉडीकॉन पहने एक्ट्रेस लिफ्ट में पति निक जोनस संग पोज देती दिखाई दीं.