2025 में रहा हॉलीवुड की सीक्वल फिल्मों का बोलबाला, सिर्फ कमाई ही नहीं कहानी भी जबरदस्त
पॉल फेग की 'अ सिंपल फेवर' सात साल पहले रिलीज हुई थी. अब 2025 में इस हिट फिल्म के सीक्वल 'अनदर सिंपल फेवर' को रिलीज किया गया. दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद फाइनली एक परफेक्ट कहानी देखने को मिली और ऐसा कहा जा सकता है कि उनका ये इंतजार सफल भी रहा. अनदर सिंपल फेवर में कहानी से लेकर स्टारकास्ट के परफॉर्मेंस तक हर एक चीज बिल्कुल परफेक्ट रही.
लिस्ट के अगले नंबर पर 'फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइंस' है. 16 मई को फिल्म रिलीज होते ही पर्दे पर छा गई और इसकी कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. कैटलिन सांता जुआना, ब्रेक बैसिंगर, टियो ब्रियोन्स, रिचर्ड हार्मन, अन्ना लोर , ओवेन पैट्रिक जॉयनर, और टोनी टॉड जैसे कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस से फिल्म को हिट बना दिया.
'प्रीडेटर बैडलैंड्स' भी इस फ्रेंचाइजी की हिट फिल्म रही. ये नई एक्शन साइंस-फिक्शन सीरीज 'प्रेडेटर' की नौवीं किस्त है. 7 नवंबर को इसने थिएटर्स में दस्तक दिया और इसके एक्शन सीन्स में ऑडियंस को बहुत इंप्रेस भी किया.फिल्म की 'याउतजा' ग्रुप के एक मिशन के इर्द–गिर्द घूमती है, जहां उन्हें अपने सबसे बड़े दुश्मन 'कैलिस' को मारना है.
2022 में एक्शन मूवी 'सीसु' रिलीज हुई थी. अब तीन साल बाद इसके सिक्वल 'सीसु: रोड टू रिवेंज' ने थिएटर्स में दस्तक दिया. इस फिल्म को लेकर इंडिया में भी काफी क्रेज देखा गया था और थिएटर्स में इसने अच्छी-खासी कमाई की. इसमें जोरमा टॉमिला, स्टीफन लंग, रिचर्ड ब्रेक समेत कई कलाकारों को देखा गया.
'28 डेज लेटर' का जॉनर अलग है. इसकी कहानी जॉम्बीज पर बेस्ड है जिसकी सर्वाइवल की भी कहानी दिखाई गई है. इस मूवी में सिलियन मर्फी,नाओमी हैरिस, ब्रेंडन ग्लीसन और क्रिस्टोफर एक्लेस्टन जैसे एक्टर्स शामिल हैं.
'वेक अप डेड मैन: अ नाइव्स आउट मिस्ट्री' रियान जॉन्सन की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. इस फ्रेंचाइजी के तीनों ही किस्त काफी जबरदस्त है और इनकी कहानियों ने तो जैसे ऑडियंस के दिल में अपनी अमिट छाप छोड़ दी है. जोश ओ कोनोर ने फिल्म में फादर जड का किरदार निभाया है. अचानक हुई एक मौत के बाद सारे सबूत और गवाह फादर जड को ही इस मर्डर का सस्पेक्ट बना देते हैं.
'ने झा 2' एनिमेटेड फिल्म इंडस्ट्री की हाइएस्ट ग्रौसिंग मूवीज की लिस्ट का हिस्सा है. चाइनीज प्रोडक्शन के वजह से फिल्म को अमेरिका में ठीक से रिलीज भी होने नहीं दिया गया. इसकी कहानी में सेल्फ डिस्कवरी के साथ-साथ परिवार और दोस्ती के भी किस्से देखने को मिलेंगे. साथ ही आप इसमें चाइनीज लोककथाओं का भी लुत्फ उठा सकते हैं.