Vicky-Ankita Holi Party: फैमिली संग पहुंचीं सनी लियोनी...तो गुलाल में रंगी नजर आईं मनीषा रानी, विक्की-अंकिता की होली पार्टी में इन सितारों ने मचाया धमाल
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपनी होली पार्टी में ऑल व्हाइट लुक में दिखे. जहां दोनों ने अंकिता की बहन के साथ खूब पोज दिए.
होली पार्टी के लिए विक्की ने जहां व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहना था. वहीं अंकिता व्हाइट अनारकली सूट में दिखी. जिसके साथ उन्होंने मल्टीकलर का दुपट्टा कैरी किया था.
अंकिता-विक्की के होली बैश में एकता कपूर भी शामिल हुई थी. टीवी की क्वीन इस दौरान बॉस लेडी लुक में नजर आई.
टीवी हसीना प्रियंका चाहर चौधरी भी इस पार्टी में पहुंची. जो अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अंकित गुप्ता के साथ पोज देती दिखी.
छोटे पर्दे की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस निया शर्मा भी इस होली पार्टी में पहुंची. जिन्होंने बिग बॉस फेम शालीन भनोट के साथ पोज दिए.
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह इस पार्टी में अपने भाई और फेमस कॉमेडीयन कृष्णा अभिषेक के साथ शामिल हुई.
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अंकिता-विक्की की होली पार्टी में अपने तीनों बच्चों और पति के साथ पहुंची. जो व्हाइट सूट में काफी गॉर्जियस लग रही हैं.
'झलक दिखला जा 11' की विनर मनीषा रानी भी अंकिता-विक्की की होली पार्टी में स्पॉट हुई. जो व्हाइट आउटफिट में गुलाल से रंगी नजर आई.
बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम भी अंकिता-विक्की की होली पार्टी में नजर आई. जो ट्रेडिशनल अवतार में दिखी.
इस पार्टी में बिग बॉस 16 और झलक दिखलाजा 11 फेम शिव ठाकरे भी पहुंचे थे. जिन्होंने मनीषा रानी के साथ पोज दिए.