Alanna Panday wedding:माथे पर बिंदी..हाथों में चूड़ियां, बहन की शादी में ब्लू साड़ी पहन अन्नया पांडे ने ढाई कयामत
ABP Live | 16 Mar 2023 06:45 PM (IST)
1
अलाना पांडे अपने विदेशी बॉयफ्रेंड के साथ मुंबई में ही शादी कर रही हैं. जिसमें अन्नया एक बार फिर ट्रेडिशनल लुक में दिखीं.
2
अनन्या ने शादी में ब्लू कलर की साड़ी पहनी है. जिसे उन्होंने व्हाइट कढ़ाईदार डीपनेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है.
3
अपने इस इंडियन लुक को अन्नया ने मैचिंग पर्ल नेकपीस , हाथों में कड़े और माथे पर एक नग की बिंदी लगाकर कंपलीट किया है.
4
इन तस्वीरों में अन्नया काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. वहीं फैंस भी एक्ट्रेस के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
5
वहीं इससे पहले अन्नया को शादी के एक फंक्शन में लाइट पिंक लहंगे में कहर ढहाते हुए देखा गया था.