Disha Patani ने क्यों किया Tiger Shroff के साथ ब्रेकअप, जैकी श्रॉफ भी दे चुके हैं रिएक्शन, जानिए वो बड़ी वजह
दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. दोनों ने हालांकि कभी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया था.
दिशा अक्सर टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ नजर आती थी. ऐसे में दोनों के अचानक ब्रेकअप ने फैंस को काफी शॉक्ड किया था.
वहीं रिपोर्ट्स की माने तो कपल के एक दोस्त ने खुलासा किया था कि दिशा टाइगर से शादी करना चाहती थी लेकिन टाइगर इसके लिए अभी तैयार नहीं थे. इसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हुआ था.
दिशा और टाइगर की शादी पर भी जैकी श्रॉफ रिएक्शन दिया था.
मीडिया से बात करते हुए मार्च 2022 में जैकी ने क्लियर कहा था कि टाइगर की जल्द शादी करने की कोई प्लानिंग नहीं है. जैकी ने कहा था कि टाइगर की शादी अभी उसके काम से हुई है.
इसके बाद जैकी ने टाइगर और दिशा के ब्रेकअप पर भी बात की थी. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ये उन पर है कि वे साथ रहते हैं या नहीं. ये उनकी प्रेम कहानी है. मेरी और मेरी पत्नी आयशा की तरह ही जैसे हमारी लव स्टोरी है.
बता दें कि दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ 'बागी 2' में नजर आए थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ की पाइप लाइन में दिलचस्प फिल्में हैं. उनके पास ‘स्क्रू ढीला’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘गणपत पार्ट 1’ है.
दिशा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार'एक विलेन रिटर्न्स'में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने तारा सुतारिया, जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर जैसे सितारों के साथ काम किया था. अब दिशा योद्धा फिल्में नजर आएंगी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा मेल लीड का रोल निभा रहे हैं. वहीं, इसके अलावा दिशा के पास 'प्रोजेक्ट के' है.