Alia Bhatt ने पति रणबीर और बहन के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, अनसीन तस्वीरें वायरल
आलिया भट्ट ने अपने बर्थडे पर चॉकलेट केक कट किया था. तस्वीर में पिंक स्वेटर पहने एक्ट्रेस अपने केक के सामने आंखें बंद कर कुछ विश मांगती हुई नजर आ रही हैं. वहीं उनके केक पर तीन कैंडल ब्लो कर रही हैं.
आलिया ने अपने बर्थडे के मौके पर पिंक स्वेटर पहना था. इसे उन्होंने जम्पर लग्जरी लेबल Balenciaga के वॉर्डरोब से लिया था. उन्होंने इसे कम से कम एक्सेसरीज और सॉफ्ट ग्लैम पिक्स के साथ स्टाइल किया. इस दौरान आलिया अपने लविंग हसबैंड को हग करते हुए नजर आईं. तस्वीर में दोनों स्माइल करते दिख रहे हैं.
इस तस्वीर में आलिया फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
आलिया के कुछ फ्रेंड्स भी उनकी इंटीमेट बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे.
इस तस्वीर में आलिया ब्लैक स्वेटर पहने गर्मागर्म नूडल्स एंजॉय करती नजर आ रही हैं.
आलिया ने स्ट्रॉबेरी के साथ आइस्क्रीम की प्लेट की ये तस्वीर भी शेयर की है. इस पर 30 ईयर्स ऑफ सनशाइन लिखा हुआ है.
बता दें कि आलिया ने पिछले साल मार्च में रणबीर कपूर से शादी की थी और नवंबर में कपल ने अपनी बेटी राहा का वेलकम किया. फिलहाल ये कपल अपनी पैरेंटिग एंजॉय कर रहा है
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी के साथ दिखाई देंगी. उसके पास कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले ज़रा’ भी है.