Anant-Radhika के प्री वेडिंग का जश्न मनाने के बाद मुंबई लौटे सितारे, बेटी को लिए आलिया-रणबीर तो हाथ थामे स्पॉट हुए विक्की-कैट
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग बैश का हिस्सा बनने के बाद आमिर खान भी मुंबई के लिए रवाना होते हुए नजर आए.
आमिर खान इस दौरान येलो स्वेटशर्ट के साथ ब्लैक पैंट और कैप पहने हुए कॉम्फी लुक में नजर आए. जामनगर से रवाना होने से पहले उन्होंने पैप्स के लिए पोज़ दिया और उन्हें थैंक्यू भी कहा.
वरुण धवन भी आज सुबह अपनी प्रेग्नेंट पत्नी नताशा दलाल संग जामनगर से रवाना होते हुए स्पॉट हुए.
इस दौरान वरुण ने व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू एंड ब्लैक जैकेट पहनी थी. जिसे उन्होंने ब्लू डेनिम के साथ पेयर किया था. वहीं नताशा ने व्हाइट स्वेटशर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर पहना हुआ था. वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं.
बॉलीवुड सेलेब्स किड्स के फेवरेट ओरी भी जामनगर से रवाना होते हुए नजर आए. इस दौरान ओरी ने बेबी पिंक कलर का आउटफिट पहना हुआ था.
रणबीर कपूर भी अपनी लाडली राहा को गोद में लिए हुए पत्नी आलिया भट्ट संग जामनगर से मुंबई के लिए निकलते हुए स्पॉट हुए.
इस दौरान रणबीर कपूर ने जहां ऑल ब्लैक आउटफिट पहना था तो वहीं आलिया ने पिंक कलर का को-ऑर्ड सेट पहना हुआ था. कपल की लाडली इस दौरान ब्लू एंड व्हाइट स्ट्राइप टीशर्ट के साथ ब्लू स्कर्ट में काफी प्यारी लग रही थीं.
अनंत-राधिका के प्री वेडिंग जश्न में खूब धमाल मचाने के बाद सैफ अली खान भी पत्नी करीना और बच्चों संग जामनगर से निकलते हुए स्पॉट हुए.
इस दौरान सैफ कुर्ते पायजामे में काफी कॉम्फी लुक में दिखे तो वहीं करीना भी पिंक कलर के कुर्ते-पायजामे पर ब्लैक कलर का स्टॉल लिए नजर आईं. वहीं करिश्मा कपूर इस दौरान ऑल ब्लैक लुक में दिखीं.
अनंत-राधिका के प्री वेडिंग जश्न के आखिरी दिन लकी अली ने भी परफॉर्मेंस दी थी. वहीं आज सुबह वे घर के लिए रवाना होते हुए नजर आए.
वरुण धवन के पिता डेविड धवन भी जामनगर से पत्नी संग मुंबई के लिए रवाना होते हुए स्पॉट हुए.
उदित नारायण भी आज सुबह पत्नी संग मुंबई के लिए निकले.
इस दौरान दोनों ने पैप्स के लिए तस्वीरें भी क्लिक कराईं.
वहीं शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत भी अपने बच्चों संग मुंबई के लिए रवाना होती हुईं स्पॉट हुईं.
जामनगर में अनंत-राधिका की खुशियों में शामिल होने के बाद कैटरीना कैफ भी पति विक्की कौशल का हाथ थामे हुए मुंबई के लिए रवाना हुईं.
कैटरीना इस दौरान पिंक कलर के अनारकली सूट में काफी प्यारी लग रही थीं. वहीं विक्की कौशल डेनिम जैकेट और जींस में जंच रहे थे.
सिंगर शान भी अपने लगेज को लिए हुए जामनगर से मुंबई के लिए रवाना होते स्पॉट किए गए.
श्रेया घोषाल ने अनंत और राधिका के प्री वेडिंग बैश के आखिरी दिन अपनी आवाज से समा बांध दिया था. वहीं आज सुबह उन्हें जामनगर से घर के लिए रवाना होते हुए स्पॉट किया गया.