Anant-Radhika Pre Wedding: अंबानी फैमिली की लेडीज ने अपने रॉयल लुक से लूटी महफिल, बॉलीवुड हसीनाओं पर पड़ीं भारी
होने वाले दूल्हे मियां अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी बेटे के प्री वेडिंग फंक्शन में अपने रॉयल लुक से छाई रहीं.
प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के आखिरी दिन हस्ताक्षर सेरेमनी पर नीता अंबानी ने मैचिंग ब्लाउज के साथ क्रीम और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी जिस पर जरी की एम्ब्राइडरी की गई थी.स्कैलप्ड बॉर्डर ने इस साड़ी को और खूबसूरत बना दिया था.
नीता अंबानी ने क्रीम एंड गोल्डन साड़ी के साथ डायमंड एंड एमराल्ड नेकलेस पहना था और मैचिंग ईयरिंग्स भी पहने थे. उन्होने अपने बालों का जूड़ा बनाया था और बिंदी भी लगाई थी. इस लुक में नीता काफी खूबसूरत दिख रही थीं.
होने वाले दूल्हे मियां की बहन ईशा अंबानी भी कुछ कम नहीं लग रही थीं. ईशा ने भाई के स्पेशल डे पर डीप नेक वाले मैचिंग ब्लाउज के साथ सिल्वर कलर का हैवी एम्बेलिश्ड लहंगा पहना था. ईशा ने अपने दुपट्टे को कंधों पर केप स्टाइल में लिया था.
ईशा अंबानी ने डायमंड और एमराल्ड के नेकलेस के साथ मैचिंग ईयरिंग्स और मांग टीका भी लगाया हुआ था. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था और मिनिमल मेकअप से अपना लुक कंप्लीट किया था. ईशा इस लुक में बेहद क्लासी लग रही थीं.
होने वाले दूल्हे अनंत की भाभी और आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका महेता भी अपने लुक से काफी सुर्खियों में रही. इवेंट के आखिरी दिन अंबानी फैमिली की बड़ी बहू श्लोका ने मैचिंग दुपट्टे के साथ हैवी एम्बेलिश्ड मल्टीकलर का लहंगा पहना था.
श्लोका ने इस दौरान काफी हैवी डायमंड ज्वेलरी पहनी हुई थी जो उनके लुक को काफी खास बना रही थी. श्लोका ने मिनिमल मेकअप किया था और जूड़े के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था.
अनंत की होने वाली दुल्हनिया राधिका मर्चेंट तो अपने लुक से पूरी महिफल लूटती हुई नजर आईं. राधिका ने पेस्टल कलर का हैवी एम्बेलिश्ड लहंगा पहना था और सिर पर दुप्पट्टा लिया हुआ था. राधिका ने डायमंड ज्वैलरी, बिंदी और लाइट मेकअप से अपना लुक कंप्लीट किया था. राधिका बला की खूबसूरत लग रही थीं और लुक के मामले में वे बॉलीवुड हसीनाओं को फेल करती हुई नजर आ रही थीं.