Bollywood Kissa: जब पहली फिल्म के सेट पर इस हसीना से Shahid Kapoor को पड़ा था जोरदार थप्पड़, वजह कर देगी हैरान
शाहिद कपूर ने साल 2003 में फिल्म ‘ इश्क विश्क’ से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था. जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस अमृता राव नजर आई थी. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. जिसमें दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों ने खूब पसंद की थी.
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जब दोनों फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो कुछ ऐसा हुआ कि अमृता ने शाहिद को सेट पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.
अब अगर आप सोच रहे हैं कि शाहिद और अमृता के बीच सेट पर लड़ाई हुई होगी, तो नहीं ऐसा कुछ नहीं था. दरअसल फिल्म के ही एक सीन में अमृता को शाहिद के थप्पड़ मारना था. लेकिन ऐसा करने में एक्ट्रेस काफी हिचकिचा रही थी.
दरअसल उस वक्त सेट पर शाहिद कपूर की मां भी मौजूद थी. ऐसे में अमृता उनके सामने शाहिद को थप्पड़ मारने में काफी नर्वस हो रही थी.
वहीं जब शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम को ये पता चला तो अमृता के पास गई और उनको समझाया कि ये तो तुम्हारा काम है और इसे तुम्हें अच्छे से करना है.
इतना ही नहीं इस सीन को परफेक्ट करवाने के लिए नीलिमा अजीम ने अमृता सिंह को काफी मोटिवेट भी किया था. तब जाकर एक्ट्रेस ने अच्छा शॉट दिया और शाहिद को सबके सामने जोरदार तमाचा जड़ डाला.
बता दें कि इन दिनों अमृता सिंह एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वहीं शाहिद कपूर को आखिरी बार फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था.