शाहरुख या सलमान नहीं इस एक्टर की फैन हैं जाह्नवी कपूर, साथ काम करने के लिए बन गई थीं शाकाहारी
जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसमें ईशान खट्टर के साथ नजर आई थी. इसके बाद एक्ट्रेस के पास कई फिल्मों के ऑफर आए जिसमें उन्होंने शानदार किरदार भी निभाए. जिनके जरिए वो फैंस की फेवरेट भी बन गई. आज जाह्नवी की लाखों में फैन फॉलोइंग हैं. लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि जाह्नवी के फेवरेट एक्टर कौन है.
दरअसल इसका खुलासा हाल ही में जाह्नवी कपूर ने द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में किया. जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि वो किसकी फैन हैं. तो उन्होंने कहा कि वो पकंज त्रिपाठी की बहुत बड़ी फैन है और उनका नाम सुनते ही वो पागलों की तरह बर्ताव करने लगती हैं.
जाह्नवी कपूर ने पंकज त्रिपाठी के साथ फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ में काम किया है. जिसमें वो एक्टर की बेटी बनी थी. इस फिल्म का किस्सा याद करते हुए जाह्नवी ने कहा था कि, उस वक्त उन्होंने मन्नत ली थी कि अगर पंकज सर इस फिल्म के लिए हां करेंगे तो वो 10-12 दिन के लिए शाकाहारी बन जाएगी.
ऐसे में जब जाह्नवी को ये पता चला कि पंकज त्रिपाठी ने फिल्म के लिए हां कर दी तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. जाह्नवी ने बताया कि जब हम शूटिंग कर रहे थे तो मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है.
जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और फिल्ममेकर बोनी कपूर की बड़ी बेटी हैं. एक्ट्रेस की पहली फिल्म रिलीज होने से पहले ही श्रीदेवी का निधन हो गया. जिसकी वजह से वो काफी दिनों तक सदमे में रही.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर की पाइपलाइन में कई बड़ी फिल्में हैं. जिसमें ‘देवरा’, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’, और ‘उलझ’ शामिल है.