Bollywood Kissa: जब इस दिग्गज एक्टर के पैर पकड़कर गिड़गिड़ाए थे बिग बी...जानें किस बात से घबरा गए थे अमिताभ बच्चन ?
अमिताभ बच्चन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की पहली पीढ़ी के सुपरस्टार हैं बल्कि करीब पांच दशकों से एकसमान ऊर्जा के साथ दर्शकों का मन मोह रहे हैं. अमिताभ बच्चन की आवाज, एक्टिंग और अंदाज के करोड़ों दीवाने हैं आज हम आपको उनका एक ऐसा ही एक किस्सा बताने वाले हैं जब उन्होंने घबराकर खुद को कमरे में बंद कर लिया था और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर महमूद के सामने गिड़गिड़ाने लगे थे.
दरअसल पहली पीढ़ी के एक्टर्स में एक दिक्कत थी. उनकी एक्टिंग, अंदाज और आवाज बेहद शानदार और यूनीक थी लेकिन उस दौर में शायद ही कोई ऐसा एक्टर होगा जो अच्छा डांस कर पाता हो. ऐसी ही कुछ दिक्कत अमिताभ बच्चन के साथ भी थी. पहली बार जब अमिताभ बच्चन को फिल्म बॉम्बे टू गोवा में लीड कैरेक्टर में कास्ट किया गया तो ये उनके लिए खुद को साबित करने की चुनौती भी थी.
साल 1972 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी और इस फिल्म के निर्माता और निर्देश महमूद अमिताभ बच्चन को काफी पसंद भी करते थे. महमूद कहते थे कि अमिताभ बच्चन की आवाज से ज्यादा उनकी आंखे बोलती हैं. वो उनकी एक्टिंग के कायल तो थे लेकिन डांसिंग के मामले में उन्हें बिल्कुल भोंदू मानते थे.
बॉम्बे टू गोवा की शूटिंग के दौरान नंबर आया गाने हाय रे देखा ना, हाय रे सोचा ना के शूट का. इस गाने की शूटिंग में डांसिंग को लेकर अमिताभ बच्चन काफी असहज महसूस कर रहे थे, अमिताभ बच्चन डांसिग को लेकर करीब-करीब हार भी मान चुके थे. ऐसे ही एक दिन अमिताभ बच्चन पूरा दिन सेट पर ही नहीं पहुंचे.
अमिताभ बच्चन की गैरमौजूदगी की बात पता चली तो वो खुद उनसे मिलने पहुंच गए. महमूद को पता चला कि अमिताभ बच्चन पूरा दिन कमरे से बाहर ही नहीं निकले हैं. जब महमूद अंदर गए तो अमिताभ बच्चन उनके पैरों में गिर गए और रोने लगे. अमिताभ बच्चन ने रोते हुए ही महमूद से कहा कि ‘भाई जान मुझसे नहीं हो पाएगा ये डांस-वांस’.
अमिताभ की ऐसी हालत देखकर महमूद ने कहा कि सुनो, जो अपने पैरों से चल सकता है वो डांस भी कर सकता है. इसके बाद महमूद ने डांस मास्टर को बुलाया और चुपके से कहा कि कल पहले टेक में अमिताभ बच्चन जैसा भी डांस करें, पूरे सेट पर मौजूद लोगों को तालियां बजाकर तारीफ करनी है.
अगले दिन शूटिंग के पहले ही टेक में अमिताभ बच्चन ने बेहद खराब डांस किया. लेकिन सेट पर लोगों ने जोरदार तालियां बजाकर स्वागत किया. इसके बाद अमिताभ बच्चन का कॉन्फिडेंस जम गया और उन्होंने पूरे गाने की शूटिंग खत्म कर डाली.