आखिर ऐसा क्या हुआ कि ‘देसी वाइब्स’ में पहुंचे राजकुमार राव पर शहनाज गिल ने तान दी बंदूक, डरे सहमे दिखे एक्टर
एक्ट्रेस शहनाज गिल अपनी एक्टिंग के साथ शो ‘देसी वाइब्स’ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उनके शो पर बेहतरीन एक्टर राजकुमार राव पहुंचे.
शो में राजकुमार राव अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब’ का प्रमोशन करने आए थे. जिसकी कुछ खास तस्वीरें शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में शहनाज गिल राजकुमार पर बंदूक ताने हुए दिखाई दे रही हैं और एक्टर उन्हें देखकर काफी डरे सहमे नजर आए है.
अगर आप भी इन तस्वीरों को देखकर चौंक गए हैं तो बात दें कि शहनाज एक्टर के साथ सिर्फ मस्ती कर रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शहनाज ने कैप्शन में लिखा – ‘एक बार फिर इस देश के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक के साथ शूटिंग की..मैं हमेशा आभारी हूं कि आप मेरे शो पर आने के लिए सहमत हुए..’
बता दें कि शहनाज गिल ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. अब बहुत जल्द वो भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म Thank You For Coming में नजर आएंगी.