Throwback Bollywood: जब चंबल में डाकुओं से हुआ था अक्षय कुमार का सामना, गोली लगने से बाल-बाल बचे थे एक्टर
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर की फिल्म इस वक्त थिएटर्स में धमाल मचा रही है. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपके लिए उनकी लाइफ को वो छिपा हुआ किस्सा ढूंढकर लाए हैं. जिसे सुन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
ये किस्सा अक्षय कुमार ने अनुपम खेर के फेमस शो ‘कुछ भी हो सकता है’ में सुनाया था. एक्टर ने बताया कि एक बार उनकी लाइफ में ऐसा पल आया था जब उनकी जान जाते जाते बड़ी मुश्किल से बची थी.
अक्षय कुमार ने अनुपम खेर से बात करते हुए कहा था कि, “जब मेरे पास कोई काम नहीं होता था तो मैं पैसे कमाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता था. ऐसे में एक बार मैं मुंबई से कुछ ज्वेलरी लेकर कहीं बेचने जा रहा था. उस वक्त मैंने फ्रंटियर मेल से यात्रा की थी. तभी सफर के दौरान चंबल में डाकू आ गए.”
अक्षय ने कहा कि, “ उस वक्त मैं ट्रेन में सो रहा था, लेकिन जैसे ही बोगी में हलचल हुई तो मेरी नींद खुल गई. तब मैंने देखा कि हमारी बोगी में डाकू आ गए हैं. उन्हें देखकर मैं इतना डर गया कि मैंने खुद से कहा चुपचाप सोता रह, कुछ मत बोलना बेटा, मेरे ये सब सोचने तक तो वो सभी का सामान उठाकर ले गए. जिसमें मेरा भी सामान था. लेकिन मैं कुछ नहीं कर पाया.”
अक्षय ने आगे कहा कि, “उनके डाकुओं के पास में कई सारी बंदूके भी थीं अगर मैं कुछ करने की हिम्मत करता तो वो मुझे गोली मार सकते थे. ऐसे में मैं मन ही मन रो रहा था लेकिन उनसे सामने सोने की एक्टिंग कर रहा था. इसलिए मेरी जान बच गई.”
बता दें कि अक्षय ने अपने करियर में टॉन पर आने से पहले काफी स्ट्रगल किया है. एक वक्त में एक्टर ने वेटर का भी काम किया था. लेकिन आज वो इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं.