इन फिल्मों ने ओपनिंग डे पर उड़ा दिया था गर्दा, शाहरुख-सलमान नहीं साउथ के इस एक्टर की फिल्म है सबसे बडी ओपनर
पुष्पा 2 द रूल- अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 160 करोड़ कलेक्शन कर इंडियन सिनेमा का गेम बदल दिया था. फिल्म का क्रेज, पुष्पा का कैरेक्टर और पैन इंडिया अपील ने इसे अब तक का सबसे बड़ा ओपनर बना दिया है.
जवान- शाहरुख खान की जवान ने रिलीज के पहले दिन ही 65 करोड़ से ज्यादा कर जबरदस्त ओपनिंग की थी. एक्शन, इमोशन और सोशल मैसेज के साथ ये फिल्म मास ऑडियंस से सीधे कनेक्ट हुई हैं.
स्त्री 2- श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी ने सभी को चौंका दिया था. कम बजट के बावजूद फिल्म की ओपनिंग पर 55 करोड़ से ज्यादा की शानदार कमाई रही जो इसकी पॉपुलैरिटी दिखाती है.
पठान- शाहरुख खान की ग्रैंड वापसी वाली फिल्म ने ओपनिंग डे 55 करोड़ के करीब कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी थी. एक्शन और स्टाइल इसकी सबसे बड़ी ताकत रही हैं.
एनिमल- रणबीर कपूर की इस फिल्म ने अपने डार्क और इंटेंस कंटेंट के बावजूद ओपनिंग डे पर 54 करोड़ का बड़ा कलेक्शन किया था.ट्रेलर और म्यूजिक ने पहले ही माहौल बना दिया था.
केजीएफ 2- यश की इस फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड बनाए रखा है. साउथ की फिल्म होकर भी इसने बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को टक्कर दी हैं. इस फिल्म ने सिर्फ हिंदी में 53 करोड़ कमाए थे.
वॉर- ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी ने एक्शन लवर्स को थिएटर तक खींचा था. फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई 51 करोड़ के साथ काफी स्ट्रॉन्ग रही है.
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान- आमिर खान की इस फिल्म को भले बाद में मिक्स रिव्यू मिले हो. लेकिन ओपनिंग डे पर इसका भी कलेक्शन 50 करोड़ के साथ जबरदस्त रहा हैं.
भारत- सलमान खान की ये फिल्म फेस्टिव रिलीज का फायदा उठाने में सफल रही है. और पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर गई है.
टाइगर 3- सलमान खान की स्पाई यूनिवर्स फिल्म ने ओपनिंग डे पर 40 करोड़ से ज्यादा के साथ दमदार शुरुआत की थी. हालांकि रिकॉर्ड पुष्पा 2 के ही नाम रहा है.