आलिया भट्ट ने अपने नए आशियाने में सेलिब्रेट की प्री-क्रिसमस पार्टी, परिवार संग खूब किया एंजॉय
आलिया भट्ट की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने नए घर में प्री क्रिसमस पार्टी ऑर्गनाइज किया था और यहां पूरे परिवार ने काफी एंजॉय किया.
आलिया भट्ट ने भी स्टाइलिश लुक से हुस्न के जलवे बिखेरे और पूरी लाइमलाइट अपने नाम कर ली. अदाकारा इन लेटेस्ट पिक्चर्स ने एक बार फिर फैंस को उनका मुरीद बना दिया है.
अपने कजिन्स संग एंजॉय करते हुए अदाकारा ने एक से बढ़कर एक पोज दिए. फैंस भी उनकी इस मासूमियत और क्यूटनेस के दीवाने बैठे हैं और सोशल मीडिया पर एक बार फिर आलिया भट्ट के ही चर्चे हो रहे हैं.
यहां एक्ट्रेस ने सास नीतू कपूर और रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन संग भी खूब पोज दिए हैं. वहीं आदर जैन की वाइफ आलेखा आडवाणी ने भी इस पार्टी में शिरकत की थी. मरून ड्रेस और ब्लैक ब्लेजर में हसीना का क्लासी अंदाज देखा गया.
इसमें अदाकारा ने अपने मायके वालों के साथ खूब पोज दिया है. एक्ट्रेस की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट ने भी अपनी खूबसूरती से सबका ध्यान खींच लिया. इसके अलावा एक्ट्रेस के जीजा जी ईशान मेहरा और मासी टीना राजदान ने भी पार्टी में शिरकत कर चार चांद लगा दिया.
आलिया भट्ट के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने इस पार्टी के लिए ब्लैक कलर का आउटफिट चूज किया है. स्ट्रैपलेस आउटफिट को उन्होंने ब्लैक स्टॉकिंग्स के साथ पेयर किया. खुले बालों में अदाकारा बेहद हसीन लग रही हैं. मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट संग उनकी इस तस्वीर को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है.
सटल मेकअप और छोटे ईयररिंग्स के साथ आलिया भट्ट ने अपनी प्री क्रिसमस पार्टी लुक को कंप्लीट किया. वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो यश राज फिल्म्स के स्पाई वर्स 'अल्फा' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ को देखा जाएगा. इसके अलावा संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में भी आलिया भट्ट की अहम भूमिका है.