सिल्वर मेटैलिक साड़ी में Alia Bhatt लगीं बला की खूबसूरत, एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों ने फैंस का धड़काया दिल
NMACC ओपनिंग सेरेमनी में आलिया भट्ट सिल्वर ब्लाउज़ और ग्लिट्री साड़ी में अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं.
आलिया भट्ट को इवेंट के लिए रिया कपूर ने वैशाली एस की कस्टम साड़ी में स्ट्रक्चर्ड प्लीटेड डिज़ाइन और प्री-ड्रेप्ड सिल्हूट के साथ स्टाइल किया था.
एक्ट्रेस ने हैवी एम्बेलिश्ड बस्टियर ब्रैलेट, एक फ्लावर एम्ब्राइजरी वाला हाथ बंद, एक चोकोर हार, फ्लोरल शेप्ड डायमंड ईयररिंग्स, ब्रासलेट और स्टेटमेंट रिंग भी कैरी थी
आलिया ने अपने साड़ी लुक को सेंटर-पार्टेड स्लीक बन, ब्लश्ड लिप्स और रफ चिक्स से कंपलीट किया था.
इवेंट में आलिया भट्ट मेटैलिक सिल्वर साड़ी में इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि उनसे नजरें नहीं हट रही थीं. तस्वीरें इसकी गवाह हैं.
फैंस भी आलिया की खूबसूरत की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
आलिया भट्ट अंबानी फैमिली के इवेंट में अपनी फैमिली के साथ पहुंची थीं. इस दौरान ब्रह्मास्त्र एक्टेस ने अपने पापा महेश भटट्, मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भटट् के साथ पैप्स के लिए पोज भी दिए
वैसे आलिया साड़ी में हमेशा ही बेहद खूबसूरत लगती हैं. इस ऑफ व्हाइट साड़ी में भी एक्ट्रेस कमाल लग रही हैं.
इस प्योर व्हाइट साड़ी में भी आलिया की खूबसूरती देखते ही बन रही है.
आलिया अक्सर अपने साड़ी लुक की तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिल धड़काती रहती हैं.
आलिया की इस साड़ी लुक की तस्वीर से भी नजरें हटाना नामुमकिन है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रही हैं. इस फिल्म में वे रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी.