Priyanka-Nick Photos: शिमरी ट्रांसपेरेंट गाउन में पति निक के साथ नीता अंबानी के इवेंट में पहुंची प्रियंका चोपड़ा, देखें तस्वीरें
नीता अंबानी के इस इवेंट में प्रियंका चोपड़ा को गोल्डन शिमरी ट्रांसपेरेंट गाउन के साथ प्लफी स्लीव्स कैरी करते देखा गया.
पति निक जोनस के साथ पोज देती प्रियंका चोपड़ा के कई क्यूट मूमेंट कैमरा में कैप्चरर हुए. दोनों ने एक साथ कैमरा के लिए कई रोमांटिक पोजेस दिए.
इस दौरान निक और प्रियंका की डैजलिंग केमिस्ट्री देख मीडिया के सारे कैमरा सिर्फ उन्हीं को कैप्चर करते दिखाई दे रहे थे.
प्रियंका ने कैमरा के लिए सोलो पोज भी दिए जहां उनका ग्लैम लुक काफी क्लासी लग रहा था. डायमंड इयरिंग्स के साथ प्रियंका ने मेसी बन कैरी किया था.
वही बात करें निक जोनस की तो निक जोनस ने इस दौरान ऑल ब्लैक लुक में गोल्डन चेन के साथ इवेंट में शिरकत की थी.
निक जोनस की ओर प्यार भरी निगाहें और मुस्कान के साथ प्रियंका चोपड़ा की यह तस्वीरें इंटरनेट के गलियारों पर छा गई हैं.
प्रियंका चोपड़ा पहली बार अपने पूरे परिवार के साथ यानी अपने पति और अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा के साथ भारत आई हैं.