फिल्मों के बाद अब टीवी पर खिलाड़ी कुमार का छाएगा जादू, इस फेमस रियलिटी शो से बनाएंगे सबको करोड़पति
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार का दुनियाभर में बड़ा नाम है. अपनी कमाल की फिल्मों से उन्होंने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया है. अब जल्द ही वो 60 देशों में पॉपुलर रियलिटी शो होस्ट करेंगे.
सोनी चैनल ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर कुछ शेयर कर बड़ा अनाउंसमेंट किया है. अब इस अनाउंसमेंट के बाद खिलाड़ी कुमार के फैंस में भी बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है.
सोनी टीवी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर किया और बताया कि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीजवन फेमस ग्लोबल रियलिटी शो 'व्हील ऑफ फॉरच्यून' टीवी और ओटीटी पर लॉन्च करने वाला है और इसमें बतौर होस्ट अक्षय कुमार नजर आएंगे.
'व्हील ऑफ फॉरच्यून' एक पुराना गेम शो है जो 1975 से प्रसारित हो रहा है. अब इंडियन टेलीविजन में इसे लॉन्च किया जाएगा कहां अक्षय कुमार कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछेंगे. इसके बाद होस्ट एक व्हील घुमाएंगे और जहां व्हील रुकेगी प्लेयर्स को वही विनिंग अमाउंट मिलेगा.
60 देशों में पॉपुलर इस शो में प्लेयर्स कैटिगरी के हिसाब से सवाल चुन सकते हैं. इसके बाद सवाल से जुड़ा पजल स्क्रीन पर नजर आएगा और प्लेयर्स को इसे सॉल्व कर प्राइज मनी अपने नाम करना है. अक्षय कुमार के 'व्हील ऑफ फॉरच्यून' का फॉर्मेट कुछ इसी तरह होने वाला है.
बता दें, अमिताभ बच्चन की कौन बनेगा करोड़पति से 'व्हील ऑफ फॉरच्यून' काफी अलग है. जहां केबीसी जनरल नॉलेज पर बेस्ड है वहीं 'व्हील ऑफ फॉरच्यून' पजल के साथ लक पर भी डिपेंड करता है.
अक्षय कुमार के इस लेटेस्ट शो का प्रोमो अभी तक रिलीज नहीं हुआ है. मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए सिर्फ 'व्हील ऑफ फॉरच्यून' का अनाउंसमेंट ही किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन के क्विज रियलिटी शो के बाद ही इसे प्रसारित किया जाएगा.