Ajay Devgn को पसंद है वड़ा पाव, सलमान हैं बिरयानी के शौकिन... जानिए क्या हैं इन एक्टर्स का फेवरेट फूड
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म (Ajay Devgn) की दृश्यम 2 (Drishyam 2) सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान अजय देवगन ने पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए बताया कि उन्हें वड़ा पाव काफी पसंद है.
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का पसंदीदा फूड भला कौन नहीं जानता है. सलमान बिरयानी के बहुत बड़े शौकीन हैं, जिसका जिक्र वो अक्सर करते भी नजर आ जाते हैं.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को खाने में तंदूरी चिकन काफी पसंद है. इसके बारे में एक्टर खुद भी बता चुके हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को खाने में पैन कैक काफी लज़ीज लगता है. एक्ट्रेस पैन कैक की बड़ी शौकीन हैं.
बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉक ने भी एक बार बताया था कि उन्हें वड़ा पाव बेहद पसंद है.
यूनिवर्स एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का खाने में ट्रेडिशनल फूड काफी पसंद है. उन्हें मक्के की रोटी और सरसो की साग बेहद पसंद है.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भिंड़ी की सब्जी बहुत पसंद है. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपने शो कौन बनेगा करोड़पति में किया था.
रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय रणबीर कपूर की पसंदीदा फूड जंगली मटन करी है.