Ranbir- Katrina से Priyanka-Shahid तक, लिव इन में रहकर पूरी नहीं हो पाई इन सितारों की लव स्टोरी, दर्दनाक मोड़ पर टूटा रिश्ता
रणबीर कपूर-कैटरीना कैफ – इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ का है. ये फैंस की फेवरेट जोड़ियों में से एक थे. दोनों 6 साल तक रिश्ते में रहे, इस दौरान वो लिव-इन में भी रहे. लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया.
जॉन अब्राहम-बिपाशा बसु - जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु कभी एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे. दोनों का रिश्ता 9 साल तक चला. इस दौरान दोनों लिव-इन में भी रहे. लेकिन फिर ये कपल भी अलग हो गया. दोनों के ब्रेकअप से फैंस को काफी झटका लगा था.
दीपिका पादुकोण-निहार पंड्या – रणवीर कपूर से पहले दीपिका पादुकोण एक्टर निहार पंड्या के साथ रिलेशनशिप में थीं. खबरों की मानें तो ये दोनों भी लिव-इन में रहते थे. फिर 'ओम शांति ओम' के बाद दोनों एक-दूसरे से दूर हो गए.
प्रियंका चोपड़ा-शाहिद कपूर – बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एक वक्त में शाहिद कपूर के साथ रिश्ते में थी. दोनों एक बिल्डिंग में भी रहते थे, लेकिन इनके लिव-इन में रहने का राज तब खुला, जब एक्टर आईटी रेड के दौरान प्रियंका के घर में पाए गए थे. लेकिन इनका रिश्ता भी पूरा नहीं हो पाया और दोनों ने ब्रेकअप कर लिया.
सुशांत सिंह राजपूत-अंकिता लोखंडे – इस लिस्ट में दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी शामिल है. जो टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साथ छह साल तक रिलेशनशिप में रह थे. दोनों तब लिव-इन में रहते थे लेकिन फिर इनके रिश्ते में दरार आ गई और ये कपल अलग हो गया.
टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी - टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी भी काफी वक्त तक रिश्ते में रहे थे. खबरों की मानें तो ये कपल भी लिव-इन में रहता था. हालांकि अब ये दोनों भी अलग हो चुके है.