Priyanka Chopra से Samantha Ruth Prabhu तक, इन हसीनाओं ने एक आइटम नंबर के चार्ज किए करोड़ों रुपये
समांथा रुथ प्रभु – सामंथा रुथ प्रभु साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक है. उन्होंने इस साल आई फिल्म 'पुष्पा' में एक आइटम नंबर किया था. इस गाने में सामंथा काफी हॉट लुक में नजर आई थी. दर्शकों ने भी इस गाने को काफी पसंद किया था. इस गाने के लिए समांथा ने 5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
करीना कपूर खान – लिस्ट का दूसरा नाम है बी-टाउन की एक्ट्रेस करीना कपूर खान का. करीना 'दबंग 2', 'रावन' और 'डॉन 2' जैसी फिल्मों में आइटम नंबर कर चुकी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार करीना एक गाने के लिए 5 करोड़ की फीस लेती हैं.
कैटरीना कैफ - कैटरीना कैफ खुद को बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल कर चुकी हैं. कैटरीना ने भी फिल्मों में आइटम नंबर किए है. उन्होंने 'चिकनी चमेली' के लिए 1 करोड़ की फीस ली थी.
प्रियंका चोपड़ा - ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा भी फिल्मों में बतौर आइटम डांसर भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने 'रामलीला' में आइटम के लिए 3 से 4 करोड़ रुपये की फीस ली थी.
सनी लियोनी - सनी लियोनी बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेसेस में एक हैं. सनी ने बॉलीवुड में बतौर आइटम डांसर ही अपनी शुरुआत की थी. पहले वो एक गाने के लिए 25 लाख रुपये चार्ज करती थीं. लेकिन अब वो एक गाने के लिए 3 करोड़ रुपये फीस लेती हैं.
जैकलीन फर्नांडिस – बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी जैकलीन भी कई आइटम नंबर्स में नजर आ चुकी हैं. बता दें कि एक गाने के लिए 3 करोड़ फीस लेती हैं.