Nyasa Devgn Pics: लेट नाइट दोस्तों संग क्लब में दिखीं अजय देवगन की बेटी, सामने आईं न्यासा की तस्वीरें
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल की लाडली बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) पिछले दिनों अपने दोस्तों के साथ स्पेन में छुट्टियों के लिए गई थीं. अपने इस हॉलीडे से उन्होंने अपनी कई तस्वीरें शेयर की थीं. अब एक बार फिर 19 साल की इस बाला की तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह लेट नाइट अपने दोस्तों संग क्लब में मस्ती करती दिख रही हैं.
दरअसल, पॉप्युलर स्टारकिड न्यासा देवगन के दोस्त ओरहान अवात्रामणि अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी की झलकें शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपना 27वां जन्मदिन मनाया था, जिसके तस्वीरें उन्होंने पोस्ट की हैं.
सामने आई इन तस्वीरों में न्यासा अपने दोस्तों संग झूमती और मस्ती करती दिख रही हैं. वहीं उनका बेहद ग्लैमरस अवतार भी देखने को मिल रहा है.
न्यासा ने प्लंजिंग नेकलाइन वाली पीच कलर की वन पीस ड्रेस पहनी हुई है. उनका यह अवतार सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
महज 19 साल की न्यासा का ऐसा अंदाज देख लोग उन्हें अभी से ही फैशन डीवा मानने लगे हैं.
दोस्तों संग अलग-अलग अंदाज में पोज दे रही न्यासा इस ड्रेस में अपने टोन्ड फिगर जमकर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
बताते चलें कि, न्यासा फिलहाल स्विट्जरलैंड के ग्लियोन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई कर रही हैं.
हर कोई जानना चाहता है कि क्या न्यासा पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने पेरेंट्स की तरह एक्टिंग में करियर बनाएंगी या नहीं.