सुपरस्टार Mohanlal से लेकर Mahabharat के 'शकुनी मामा' तक...ये हैं वो सेलेब्स जो एक्टर बनने से पहले भारतीय सेना में दे चुके हैं सेवा
सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म 'छिछोरे' और 'Mrs Undercover' और शाहिद कपूर की 'जर्सी' जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर मेजर रुद्राशीष मजूमदार (Major Rudrashish Majumdar) भी देश सेवा में रह चुके हैं. रुद्राशीष ने 7 साल तक देश सेवा में बिताए हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म 'छिछोरे' और 'Mrs Undercover' और शाहिद कपूर की 'जर्सी' जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर मेजर रुद्राशीष मजूमदार (Major Rudrashish Majumdar) भी देश सेवा में रह चुके हैं. रुद्राशीष ने 7 साल तक देश सेवा में बिताए हैं.
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) का भी नाम इस लिस्ट में शुमार मोहनलाल भारतीय 'टेरिटोरियल आर्मी' में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्राप्त करने वाले पहले और एकमात्र भारतीय अभिनेता हैं. मोहनलाल ने यह रैंक साल 2009 में एक्टर बनने के बाद हासिल किया था.
'महाभारत' सीरियल के 'सकुनी मामा' का चेहरा तो आज भी लोगों के जहन में छपा हुआ है. महाभारत में शकुनी का किरदार निभाने वाले गुफी पेंटल एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले भारतीय सेना में बतौर कैप्टन अपनी सेवाएं दे चुके हैं. गुफी पेंटल कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिल जीत चुके हैं. बिक्रमजीत 'डॉन', 'कॉर्पोरेट', 'रॉकेट सिंह', 'मर्डर 2', जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'बिक्रमजीत' सेना से रिटायर्ड मेजर हैं.