जब डांस करते हुए ऐश्वर्या राय के कान से बहना लगा खून, फिर भी एक्ट्रेस ने नहीं रोकी शूटिंग, जानें दिलचस्प किस्सा
आज हम बात कर रहे हैं ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान की फिल्म ‘देवदास’ की. फिल्म की कहानी तो बेहतरीन थी ही, साथ ही तीनों स्टार्स की एक्टिंग ने इसमें चार चांद लगा दिए थे. ये फिल्म सालों पहले रिलीज हुई थी. लेकिन आज के दौर में भी दर्शकों की फेवरेट फिल्म्स की लिस्ट में शुमार है.
ऐश्वर्या राय की इस फिल्म के सारे गाने भी सुपहिट हुए थे. फिल्म का गाना 'डोला रे डोला' पर तो आज भी स्कूल-कॉलेज की गर्ल्स फरफोर्म करती हुई नजर आ जाती हैं.
गाने में ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित के बीच डांस मुकाबला देखने को मिला था. उनके डांस मूव्स ने हर किसी को दीवाना बना दिया था. उस वक्त में भी ये गाना भारी भरकम बजट के साथ तैयार किया गया था.
'डोला रे डोला' गाने में ऐश्वर्या और माधुरी ने व्हाइट और रेड साड़ी के साथ भारी भरकम गहने थे. बस यही गहने ऐश्वर्या के लिए जी का जंजाल बन गए थे. डांस करते वक्त एक्ट्रेस के कान से खून निकलने लगा था.
दरअसल ऐश्वर्या ने अपने कानों में भारी झुमके पहने थे. इन झुमकों की वजह से ही एक्ट्रेस के कान से खून बहने लगा था. बावजूद इसके ऐश्वर्या ने शूटिंग नहीं रोकी बल्कि दर्द में भी गाना शूट किया.
ऐश्वर्या राय का डांस और अपने काम के लिए जुनून इस गाने में साफ नजर आया था. चोट की परवाह ना करते हुए गाने में उन्होंने माधुरी दीक्षित को डांस में कड़ी टक्कर दी थी.
बता दें कि ऐश्वर्या राय पिछले काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में देखा गया था.