'तुम्हारी वजह से कोहली को रिटायर होना पड़ा', अवनीत कौर की तस्वीरें देख बोले फैंस
अवनीत कौर ने इंस्टाग्राम पर अपने स्टनिंग लुक की फोटोज शेयर की हैं. व्हाइट शर्ट के साथ लियो प्रिंट लॉन्ग सॉक्स पहने एक्ट्रेस बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं.
इस लुक के साथ अवनीत ने लो पोनी टेल टाय की है और आंखों पर काला चश्मा लगाकर जमकर पोज दिए हैं.
इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक हील्स पेयर की है और साथ ही एक ब्लैक पर्स भी कैरी किया है. अवनीत के इस लुक की फैंस खूब तारीफें कर रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग अवनीत को विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. कोहली के फैंस एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया- 'अवनीत की पोस्ट लाइक करके रिटायरमेंट ले लिए.' दूसरे ने लिखा- 'तुम्हारी वजह से विराट को रिटायरमेंट लेनी पड़ गई.'
एक यूजर ने लिखा- 'विराट का करियर खत्म करने वाली.' इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- 'तुम्हारा तो ऑरा है, विराट को रिटायरमेंट लेना पड़ा.'
बता दें कि कुछ समय पहले अवनीत के एक पोस्ट पर विराट कोहली का लाइक दिखा था. हालांकि बाद में क्रिकेटर ने साफ किया था कि ये लाइक उन्होंने नहीं किया, बल्कि ये इंस्टाग्राम के अल्गोरिदम की वजह से हुआ. इसके बाद से ही लोग अवनीत के पोस्ट में विराट कोहली का नाम लेकर उनकी चुस्की ले रहे हैं.