Neetu Kapoor से लेकर Bhagyashree तक, ये एक्ट्रेस जल्द करने जा रही हैं फिल्मों में वापसी
जहां कई बॉलीवुड स्टार अब डिजिटल स्पेस में कदम रख रहे हैं. वहीं कई लंबे समय के विश्राम के बाद फिल्मों में वापसी करने के लिए तैयार हैं. अपनी इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं इन एक्ट्रेस की लिस्ट के बारे में जो वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 'दोस्ताना' और 'ढिश्कियाऊं' जैसी फिल्मों में अभिनय करने के बाद शिल्पा शेट्टी को सिल्वर स्क्रीन पर भले ही नहीं देखा गया हो, लेकिन उन्होंने काफी लंबे समय के बाद फिल्मों में वापसी करने ती तैयारी की थी. हाल ही में शिल्पा शेट्टी परेश रावल, मिजान और प्रणिता सुभाष के साथ 'हंगामा 2' में दिखाई दी थी. इसी के साथ वो अपनी आने वाली फिल्म 'निकम्मा' में भी दिखाई देंगी.
बॉलीवुड की 'मैंने प्यार किया' गर्ल भाग्यश्री जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करती नजर आएंगी. एक्ट्रेस की झोली में दो फिल्में हैं- 'राधे श्याम' जिसमें प्रभास और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिकाओं में हैं और कंगना रनौत-स्टारर 'थलाइवी' जहां वो एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आएंगी.
दिव्या खोसला कुमार ने साल 2004 में तेलुगु फिल्म 'लव टुडे' से अपने अभिनय की शुरुआत की. बाद में उन्होंने साल 2016 में 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद वो एक लंबी छुट्टी पर चली गईं थी. दिव्या अपनी आने वाली फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' में जॉन अब्राहम के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी.
लारा दत्ता पिछले कुछ सालों में ऑन और ऑफ फिल्में कर रही हैं. उन्हें आखिरी बार साल 2018 में 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' में देखा गया था. लारा दत्ता अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' में सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करती हुई दिखाई दी हैं. फिल्म में हुमा कुरैशी और वाणी कपूर भी मुख्य भूमिका में है. ये फिल्म हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज की गई है.
नीतू कपूर ने साल 2013 में पति ऋषि कपूर और बेटे रणबीर कपूर के साथ 'बेशर्म' में अपने प्रदर्शन से दिल जीत लिया था. अब वो राज मेहता की आने वाली फिल्म 'जुग जुग जीयो' में एक बार फिर अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. फिल्म में अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में होंगे.