Raksha Bandhan Special : Ranbir-Riddhima से लेकर Abhishek-Shweta तक, ये हैं बॉलीवुड की 9 सबसे फेमस भाई-बहन की जोड़ी
भारतीय परंपरा अलग-अलग तरह के त्योहारों के साथ रची बसी है. इन त्योहारों में रक्षाबंधन ना सिर्फ खास है बल्कि भाई-बहन के अटूट रिश्तें की कई कहानियों के साथ सबसे ज्यादा पॉपुलर है. बहनें छोटी हों या बड़ी लेकिन इस दिन अपने भाइयों से गिफ्ट लेना नहीं भूलतीं. रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों के हाथों पर रक्षासूत्र बांधती हैं. वक्त के साथ त्योहार का स्वरूप भी बदला है और राखियां और गिफ्ट्स भी. सभी त्योहारों की तरह बॉलीवुड टाउन में रक्षाबंधन की भी धूम देखने को मिलती है. आज हम आपको सिनेमा जगत के पॉपुलर भाई बहनों के बारे में बताएंगे. जानिए किसका किससे कैसा है रिश्ता?
अनुष्का शर्मा- कर्णेश शर्मा एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने भाई कर्णेश के काफी करीब हैं. दोनों एक साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस भी मैनेज करते हैं. हाल ही में इसी प्रोडक्शन हाउस के वेब शो पाताललोक ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. एक इंटरव्यू के दौरान अनुष्का ने कहा था कि वो स्टेट लेवल तक क्रिकेट खेल चुके हैं और वो मेरे स्टार हैं.
कार्तिक आर्यन- कृतिका तिवारी कार्तिक आर्यन और कृतिका दो ऐसे भाई बहन हैं जो लगातार सुर्खियों में रहते हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर अपने फन वीडियोज को लेकर फैन्स के पसंदीदा हैं. कार्तिक के इंस्टाग्राम पर वीडियो कोकी पूछेगा में दोनों काफी मस्ती करते दिखाई देते हैं. कार्तिक ने इस बार अपनी बहन के बर्थडे पर अपने हाथों से केक तैयार किया था.
टाइगर श्रॉफ- कृष्णा श्रॉफ टाइगर और कृष्णा को बॉलीवुड टाउन के सबसे कूल भाई-बहन कहा जाता है. दोनों ही भाई बहन फिटनेस फ्रीक हैं और सोशल मीडिया पर इसे तस्वीरों के जरिए जाहिर भी करते रहते हैं. कई बार टाइगर अपनी बहन की पोस्ट्स पर व्यंग्य भरे कमेंट्स भी करते रहते हैं.
अर्जुन कपूर- अंशुला कपूर अंजुला और अर्जुन के रिश्ते को काफी मिठास भरा कहा जा सकता है. दोनों ही भाई बहन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में अंशुला ने अपने भाई अर्जुन के लिए लिखा था कि वो मेरे फेवरेट इंसान हैं और मेरी जिंदगी में सबसे अहम शख्स हैं. अर्जुन के लिए एक खास नोट शेयर करते हुए अंशुला ने लिखा था कि आप मेरे गार्जियन, प्रोटेक्टर, पैरेंट और दोस्त हैं. आप मेरा कॉन्फिडेंस और लाइफ लाइन हैं.
सलमान खान- अर्पिता खान अर्पिता के लिए सलमान खान बड़े भाई कम और पिता की तरह ज्यादा हैं. वो अर्पिता को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहे हैं. ऐसा ही कुछ प्यार अर्पिता भी सलमान खान से करती हैं. शायद यही वजह है कि अर्पिता ने अपने दूसरे बच्चे की डिलिवरी सलमान के बर्थडे के दिन कराना तय किया था. उधर सलमान ने ही अपने ब्रदर इन लॉ आयुष को अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म लवयात्री से लॉन्च किया था.
सैफ अली खान- सोहा अली खान सैफ और सोहा की परवरिश एक नवाब फैमिली में हुई है. दोनों एक दूसरे का काफी ख्याल रखते हैं और वक्त-वक्त पर मिलते रहते हैं. दोनों के बच्चे तैमूर और इनाया भी हमउम्र हैं और दोनों में काफी अच्छी बॉन्डिंग दिखाई देती है.
अभिषेक बच्चन- श्वेता नंदा अभिषेक और श्वेता में भले ही उम्र में कुछ सालों का फासला है लेकिन दोनों के बीच काफी करीबियां है. दोनों भाई-बहन सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. दोनों ही एक दूसरे के सीक्रेट्स का खुलासा करने में पीछे नहीं रहते. कॉफी विद करण के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. श्वेता ने हैंपर जीतने के लिए शो में खुलासा कर दिया था कि अभिषेक बचपन में अंगूठा चूसते थे और कई बार बिस्तर भी गीला कर देते थे.
प्रियंका चोपड़ा जोनस- सिद्धार्थ चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा औऱ उनके भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के बीच भाई-बहन से ज्यादा दोस्त का रिश्ता है. दोनों ही सिर्फ एक हफ्ते के गैप से अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. बर्थडे विश में प्रियंका ने अपने भाई के लिए लिखा था कि मैं चाहती हूं कि एक बार फिर मैं तुम्हें अपने बेबी ब्रदर के रूप में देख सकूं.
रणबीर कपूर- रिद्धिमा कपूर रणबीर और रिद्धिमा हमेशा से एक दूसरे के काफी करीब रहे हैं. हालांकि पिता ऋषि कपूर के निधन के बाद दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ खड़़े रहे हैं. एक फैन ने रिद्धिमा से पूछा था कि क्या रणबीर अभी भी उनसे लड़ते हैं तो उन्होंने जवाब दिया था कि हां, हमेशा.