रकुल प्रीत सिंह को मिला NCB का समन, आज दफ्तर में पूछताछ के लिए होंगी पेश
बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह मुंबई पहुंच चुकी हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स केस में उन्हें समन भेजा था जिसपर रकुल ने साइन किया है. अब रकुल प्रीत सिंह आज एनसीबी के सामने पेश होंगी.
ड्रग्स केस में NCB डिजाइनर सिमोन खंबाटा से पूछताछ कर चुकी है. वहीं आज रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ होगी. दीपिका पादुकोण को भी आज पेश होना था पर अब वो 26 सितंबर को पेश होंगी. एनसीबी 26 सितंबर को ही एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से पूछताछ करेगी.
ड्रग्स केस में एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने कहा कि रकुलप्रीत सिंह रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में खड़ी हैं और रकुलप्रीत ने सुशांत सिंह राजपूत की डेथ को डिसमिस करने की कोशिश की. उन्होंने रकुलप्रीत सिंह से सवाल करते हुए कहा कि आप डर क्यों रही हैं अगर आप निर्दोष हैं तो एनसीबी के सामने पेश होकर कीजिए.
रकुल पूछताछ के लिए मुंबई पहुंची इसी दौरान एयरपोर्ट पर जब ABP News के संवाददाता ने अभिनेत्री से पूछा कि क्या आपने ड्रग्स लिया है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं एनसीबी के सवालों से नहीं भाग रही हूं.
रकुल को 24 सितंबर को ही पूछताछ के लिए बुलाया गया था हालांकि रकुल की ओर से कहा गया कि उन्हें समन नहीं मिला है. जिसके बाद एनसीबी ने कहा कि रकुल बहानेबाजी कर रही हैं और इसके बाद उन्हें अब समन भेजा गया है.