Abhishek Bachchan Funny Story: जब फैमिली ट्रिप पर अभिषेक बच्चन हो गए थे लापता, बिग बी ने बताया फनी किस्सा
आप सभी को बिग की आइकॉनिक फिल्म 'सिलसिला' तो याद ही होगी. जिसमें अमिताभ, रेखा और जया बच्चन की जोड़ी नजर आई थी. इस फिल्म की ना सिर्फ कहानी शानदार थी बल्कि फिल्म की हर लोकेशन भी कमाल की थी. फिल्म की ज्यादात्तर शूटिंग हॉलैंड और नीदरलैंड में हुई थी.
इस फिल्म के शूटिंग के दौरान अमिताभ ने अपनी फैमिली के साथ वहां एक ट्रिप भी कर ली थी. इसी ट्रिप के दौरान बिग बी के साथ कुछ ऐसा हुआ था. जिसे सुन आप दंग रह जाएंगे. इस बात का खुलासा खुद उन्होंने ही सोशल मीडिया पर किया था.
दरअसल कुछ वक्त पहले इस ट्रिप की कुछ तस्वीरें अमिताभ बच्चन ने फैंस के साथ शेयर की थी. इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने ये भी बताया था कि, इस ट्रिप के दौरान उनके बेटे अभिषेक लगभग खो ही गए थे.
बिग बी ने बताया कि जब वो फैमिली के साथ एक फूलों वाले गार्डन में घूमने गए थे तो वहां कई सारी बड़ी-बड़ी फूलों की क्यारी बनी ही थी. अभिषेक उन क्यारियों के बीच चले गए और लगभग उनमें खो भी गए थे. फिर कई देर ढूंढने के बाद वो फूलों के बीच हमें मिले.
बता दें कि अमिताभ बच्चन के एक्टर होने के साथ फैमिलीमैन भी है. जो अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अक्सर परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार फिल्म Brahmāstra में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ देखा गया था.