आमिर खान से लेकर अजय देवगन तक, ये सेलेब्स चंद मिनटों के कैमियो के लिए चार्ज करते हैं मोटी रकम
14 अगस्त को रिलीज होने जा रही रजनीकांत की 'कुली' में डेकन हेराल्ड के अनुसार कैमियो करने के लिए आमिर खान ने 20 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं.
एसएस राजामौली की 'आरआरआर' में अजय देवगन ने कैमियो किया था. इस फिल्म में 8 मिनट के कैमियो के लिए अजय देवगन ने 35 करोड़ चार्ज किए थे. अजय ने प्रति मिनट 4.35 करोड़ की फीस ली थी.
'अतरंगी रे' फिल्म में अक्षय कुमार ने कैमियो किया था. इस फिल्म में उन्होंने 30-40 मिनट का रोल किया था. रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने इसके लिए 27 करोड़ रुपए लिए थे.
रामायण में सनी देओल भगवान हनुमान की भूमिका में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में उनका 15 मिनट का रोल होने वाला है. इसके लिए उन्होंने 20 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं.
एसएस राजामौली की 'आरआरआर' में आलिया भट्ट ने भी 10 मिनट का कैमियो किया था. रिपोर्ट के अनुसार उन्हें कैमियो के लिए 9 करोड़ रुपए दिये गए थे.
लाल सलाम में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने 40 मिनट का कैमियो किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार इसके लिए रजनीकांत ने 40 करोड़ रुपए चार्ज किए थे.
गंगूबाई काठियावाड़ी में हुमा कुरैशी ने आइटम सॉन्ग किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने इसके लिए 2 करोड़ रुएय चार्ज किए थे.
वाल्टर वेरैया में उर्वशी रौतेला को आइटम सॉन्ग करते देखा गया था. रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए उन्होंने 2-3 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
वहीं, शाहरुख खान ने आर.माधवन की फिल्म रॉकेट्री में कैमियो करने के लिए कोई पेमेंट नहीं ली थी.
वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन में सलमान खान को कैमियो करते देखा गया था. इस कैमियो के लिए सलमान ने कोई फीस नहीं ली थी.