अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे धमाल, अपनी इन 6 सीक्वल से तोड़ेंगे सारे रिकॉर्ड!
अक्षय कुमार हमेशा ही अपनी शानदार फिल्मों से ऑडिएंस के दिल में अपनी जगह बनाने में सफल होते हैं. आखिरी बार पर्दे पर उन्हें हाउसफुल 5 में देखा गया. इस फिल्म के बाद अब ऑडिएंस एक बार फिर पर्दे पर उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें, अगले 2 सालों तक अभिनेता ने अपने फैंस को एंटरटेन करने का पूरा प्लान बना लिए हैं. जल्द ही अक्षय कुमार को अपनी सुपरहिट फिल्मों के सिक्वल में देखा जाएगा. यहां देखिए उन फिल्मों के लिस्ट.
अक्षय कुमार अपनी सुपरहिट फिल्म 'ओएमजी' के तीसरे सीक्वल में जल्द नजर आएंगे. एएनआई के साथ इंटरव्यू में 'ओएमजी 3' के डायरेक्टर अमित राय ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि फिल्म पर काम चल रहा है और अगले साल ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी.
2006 में 'फिर हर फेरी' में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिगड़ी ने ऑडिएंस को बहुत एंटरटेन किया था. अब इसके सिक्वल 'हेरा फेरी 3' के स्क्रिप्ट पर मेकर्स काम कर रहे हैं. जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली है.
अक्षय कुमार 'वेलकम' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' पर भी काम कर रहे थे. कश्मीर में फिल्म के कुछ सीन शूट किए जाने वाले थे लेकिन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के वजह से शूटिंग रद्द कर दी गई थी.
12 अगस्त यानी मंगलवार को 'जॉली एलएलबी 2' का टीजर रिलीज हुआ है. इसके बाद से फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. खिलाड़ी कुमार की ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
2006 में रिलीज हुई प्रियदर्शन की फिल्म 'भागम भाग' का भी अगला सिक्वल आने वाला है. इस फिल्म ने ऑडिएंस को खूब गुदगुदाया था अब इसके सिक्वल के अनाउंसमेंट से फैंस के बीच काफी एक्साइमेंट देखने को मिला है. हालांकि अभी तक 'भागम भाग 2' की स्टार कास्ट और रिलीज डेट को लेकर कोई भी अपडेट नहीं आया है.
हॉरर–कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' में अक्षय कुमार ने अपने कैमियो से स्पॉटलाइट अपने नाम कर ली थी. फिल्म के आखिर में 'स्त्री 3' के पोस्ट क्रेडिट सीन दिखाए गए थे जिसमें अक्षय कुमार भी थे. अब ये चीज साफ तौर पर इशारा करती है कि अक्षय कुमार 'स्त्री 3' में भी नजर आएंगे. ये फिल्म 2027 में रिलीज होगी.