Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर दिखना है ट्रेंडी, मृणाल ठाकुर के सूट और साड़ी कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन
मृणाल ठाकुर ने यहां व्हाइट हैवी वर्क साड़ी को ब्लू स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है. ये आउटफिट आपके लिए एक परफेक्ट जन्माष्टमी लुक के लिए सही है. इस लुक को आप भी एक्ट्रेस की तरह हेवी नेकपीस और खुले बालों के साथ कंप्लीट कर सकती हैं.
अदाकारा ने यहां पेस्टल अनारकली सूट कैरी किया है. ये आपको ट्रेंडी के साथ–साथ एलिगेंट भी दिखाएगा. अपने इस आउटफिट को आप मृणाल की तरह ही स्लीक बन हेयरस्टाइल से कंप्लीट कर सकती हैं.
मृणाल ठाकुर इस बनारसी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. येलो कलर की इस बनारसी साड़ी को आप कंट्रास्टिंग ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं. हेवी इयरिंग्स के साथ अपने इस लुक को पूरा कर आप तारीफें अपने नाम करें.
इस तस्वीर में एक्ट्रेस स्लीवलेस फ्लोरल अनारकली में नजर आ रही हैं. जन्माष्टमी के लिए ये लुक भी आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन होगा जो आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखाएगा.
इस लाल साड़ी में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं. नई नवेली दुल्हन हो या जवान लड़कियां दोनों ही इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं. हेवी ज्वेलरी के साथ आप अपने इस साड़ी लुक को पूरा करें.
जन्माष्टमी के पावन दिन पर आप बेबी पिंक सूट का ऑप्शन भी ट्राय कर सकती हैं. खुले बालों और स्टेटमेंट इयरिंग्स के साथ आप इस लुक को जरूर रीक्रिएट करें.
इस बनारसी सिल्क साड़ी में मृणाल ठाकुर बहुत ही प्यारी लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज कैरी कर अपने बालों को हाफ टाई किया है. साथ ही हेवी ज्वेलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है.