'हम पति-पत्नी नहीं हो सकते', गर्लफ्रेंड गौरी और एक्स बीवियों पर बोले आमिर खान
आमिर खान राज शमानी के पॉडकास्ट में बतौर गेस्ट शामिल हुए थे. इस दौरान आमिर ने अपपनी लव लाइफ पर खुलकर बात की.
आमिर ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के बारे में कहा- 'गौरी और मैं गलती से मिले और हम एक दूसरे से जुड़ गए और हम दोस्त बन गए, और प्यार हो गया. मुझे लगा कि मेरे पास मेरी मां, बच्चे, भाई-बहन हैं. मेरे इतने करीबी रिश्ते हैं कि मुझे किसी साथी की जरूरत नहीं है.'
एक्टर ने आगे कहा- 'गौरी से मिलने से पहले मुझे ऐसा लगता था कि मैं बूढ़ा हो गया हूं और इस उम्र में मुझे कौन मिलेगा. साथ ही मेरी थेरेपी शुरू हुई और मुझे समझ में आया कि मुझे सबसे पहले खुद से प्यार करना चाहिए और खुद को स्वस्थ बनाना चाहिए. इसलिए, मैंने इस पर काम किया.'
आमिर ने अपनी एक्स पत्नियों को लेकर कहा - 'किरण और रीना के साथ मेरे दो बहुत मजबूत, गहरे रिश्ते थे और हम आज भी करीब हैं और हम अभी भी एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी ऐसे इंसान से मिलूंगा जिसके साथ मैं इस तरह से जुड़ सकता हूं.'
आमिर आगे कहते हैं- 'किरण, रीना और मैं अभी भी पानी फाउंडेशन के लिए साथ काम करते हैं, और हम रोज़ बैठते हैं और बातें करते हैं और एक फैमिली के रूप में हमारे बीच सच्चा प्यार और गर्मजोशी है और हम हमेशा एक फैमिली रहेंगे. हम पति-पत्नी नहीं हो सकते लेकिन हम हमेशा एक फैमिली रहेंगे वे हमेशा मेरे फैमिली और जीवन का एक अटूट हिस्सा रहेंगे.'
आमिर किरण को लेकर कहते है- 'अलग होने के बाद भी किरण और मैं बहुत करीब हैं. मुझे याद है कि हमारा तलाक हो गया था और फिर हम लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए लद्दाख गए थे और हमें एक गांव के उत्सव में आमंत्रित किया गया था और हम दोनों ने वहां डांस किया था.'
एक्टर बताते हैं- 'वहां हमारे डांस करने का वीडियो वायरल हो गया और कई लोगों ने सवाल किया कि वो साथ में डांस कर रहे हैं लेकिन उनका अभी-अभी तलाक हुआ है. मैं लोगों को ये नहीं समझा सकता कि हमारे बीच एक गहरा रिश्ता है. उसने लाल सिंह चड्ढा के दौरान मेरा बहुत साथ दिया और मैंने लापता लेडीज के दौरान उसका साथ दिया. हमारे बीच बहुत अच्छा रिश्ता है.'